स्कूल में साथ पढ़े दोस्तों और उनकी यादों की सभी के जीवन में एक खास जगह होती है। खासकर उम्र के उस पड़ाव पर जब हम अपनी जिम्मेदारियों से फारिक हो चुके होते हैं। पुराने दोस्तों से मिलने की इसी चाह में गोरखपुर के रहने वाले एक व्यापारी राजेश मिश्रा 44 साल पहले अपने साथ पढ़े 12 दोस्तों को फेसबुक के जरिए ढूंढ पाने में कामयाब हुए।

फेसबुक के जरिए शुरु की मुहिमः राजेश बताते हैं कि उन्होंने अपने दोस्तों को ढूंढने के लिए फेसबुक पर मुहिम शुरु की। इस दौरान उन्हें अपने दोस्तों के देश-विदेश के अलग- अलग हिस्सों में बसे होने का पता चला। कोई अमेरिका में मिला तो कोई दुबई। कोई ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बिजनेस कर रहा है तो कोई हैदराबाद में। इस दौरान उन्हें अपने एक दोस्त नीरज दीक्षित की मौत का पता चला। उन्होंने बताया कि नीरज उनकी क्लास के सबसे हंसमुख लोगों में से एक थे और उन्हें किसी भी उदास होना पसंद नहीं था।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

11 वीं तक साथ पढ़े थेः कारोबारी राजेश मिश्रा ने बताया कि उनकी स्कूलिंग दार्जिलिंग के गोथौल्स मेमोरियल स्कूल में हुई। साल 1976 में उन्होंने 11 वीं करने के बाद उनकी क्लास के सभी 18 दोस्त अपने-अपने घर लौट गए, और देश-विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी की। राजेश बताते है कि दो साल पहले वह अपनी पोती से मिलने दिल्ली पहुंचे। इस दौरान फेसबुक पर सर्च करते हुए उनकी मुलाकात स्कूल में उनके साथ पढ़े साथी अरविंद चड्ढा से हुई फिर वे बाकी लोगों से जुड़े। इसके बाद उन्होंने जीएमएस 76 के नाम से एक वॉट्स एप ग्रुप बनाया।

फरवरी में जुटेंगे सभी साथीः राजेश ने बताया कि सभी साथियों ने मिलकर अगले साल फरवरी में गंगटोक में मिलने का प्लान बनाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी दोस्त मिलकर एक साथ खूब हंसी ठिठोली करेंगे और पुरानी यादें ताजा करेंगे।