Skin Care Tips For Winters: स्किन को बेहतर बनाये रखने के लिए देखभाल की बहुत जरूरत होती है क्योंकि कोई भी लापरवाही त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। त्वचा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए लोग अक्सर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, स्किन टाइप के अनुसार सभी ब्यूटी उत्पाद लोगों की त्वचा को सूट करे ये जरूरी नहीं है। ऐसे में घरेलू उपचारों का इस्तेमाल ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। खूबसूरत त्वचा हर कोई पाना चाहता है। बेदाग व निखरी त्वचा के लिए लोग तमाम तरीके अपनाते हैं। आप चाहें तो कुछ उबटनों का सहारा भी ले सकते हैं।

हर व्यक्ति का स्किन टाइप अलग होता है, उसके अनुसार लोगों की परेशानियां भी विभिन्न होती हैं। स्किन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि उबटन का इस्तेमाल किसी भी सीज़न में कोई भी व्यक्ति कर सकता है, इससे उनके चेहरे पर साइड इफेक्ट नहीं होता है। आइए जानते हैं उबटन के फायदे –

अगर सनस्क्रीन के इस्तेमाल के बावजूद आपके चेहरे की टैन खत्म न हो रही हों तो उबटन का उपयोग कारगर साबित हो सकता है। उबटन में मौजूद तत्व चेहरे को ठंडा करने में मदद करते हैं। साथ ही, डेड स्किन हटाने में भी ये मददगार हैं। पिंपल्स जैसी परेशानी दूर करने में भी उबटन सहायक हैं। दाग-धब्बे और चेहरे के बाल हटाने के लिए भी लोग उबटन का सहारा लेते हैं। इसके इस्तेमाल से बढ़ती उम्र की निशानियां भी कम होती हैं।

हर स्किन टाइप के अनुसार अलग-अलग तरह के उबटनों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। विस्तार से बताते हैं कि सेंसेटिव, ड्राय और ऑयली स्किन के लिए लोग किस तरह के उबटन यूज कर सकते हैं –

सेंसेटिव स्किन के लिए बादाम का उबटन: रात भर बादाम को भिगोकर सुबह उसे छील लें। 8 से 9 बादाम को अच्छी तरह पीसें और पाउडर बना लें। अब इसे एक कप बेसन में मिलाएं और साथ में नीम का पाउडर, चुटकी भर हल्दी और आधा चम्मच सौंफ का चूर्ण उसमें डालें। इन सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं और गुलाब जल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करें।

चंदन का उबटन लगाएं ऑयली स्किन वाले लोग: डेली यूज के लिए अगर आपको इस उबटन का इस्तेमाल करना है तो एक चम्मच चंदन, 2 चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 2 चम्मच कच्चा दूध की जरूरत होगी। एक बर्तन में सभी सूखे इंग्रीडिएंट डालें और अच्छी तरह मिलाएं, फिर दूध डालें। इस मिश्रण को न ज्यादा पतला और न ही गाढ़ा रखें।

ड्राय स्किन के लिए ओट्स का उबटन: ओट्स में कई ऐसे गुण होते हैं जो स्किन के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं। इसमें पाया जाने वाला सैपोनिन कंपाउंड नैचुरल क्लींजर के रूप में कार्य करता है जिससे डेड स्किन सेल्स के साथ ही ब्लैकहेड्स दूर करने में भी मदद मिलती है। 1 चम्मच चंदन, 1 चम्मच ओट्स, 3 चम्मच बेसन को बर्तन में डालें। इसमें आधा चम्मच नीम का पाउडर, इतना ही सौंफ पाउडर और चुटकी भर हल्दी डालें। अब इसमें रात भर भिगोए हुए और छीलकर पिसे हुए 6 से 7 बादाम डालें। अब इसमें पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।