गर्मी में स्किन की समस्याएं ही सिर्फ परेशान नहीं करती बल्कि बालों में भी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इस मौसम में बालों में पसीना ज्यादा आता है जिसकी वजह से बालों में खुजली बढ़ने लगती है। बालों में बार-बार खुजाने से हेयर फॉल की परेशानी होने लगती है। बढ़ती गर्मी में बालों के केराटिन स्ट्रैंड्स का आकार बदल जाता है। तेज गर्मी, धूल मिट्टी स्कैल्प पर जमने लगती है जिससे डैंड्रफ की समस्याएं होने लगती है।
गर्मी में स्ट्रेट बालों की तुलना में घुंघराले बालों में समस्याएं और ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे बालों में बांधने पर पसीना ज्यादा आता है और बालों में और भी ज्यादा खुजली होती है। इस मौसम में घुंघराले बाल ड्राई हो जाते हैं और खोलने पर ऐसे फैल जाते हैं जैसे चिड़िया का घोंसला हो। गर्म मौसम में घुंघराले बालों से परेशान लोग बालों को बांधते रहते हैं जिससे बालों में बदबू आने लगती है,बाल ड्राई और ज्यादा हो जाते हैं। अगर आप भी कर्ली बालों से परेशान हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने घुंघराले बालों की केयर कर सकते हैं।
घुंघराले बालों को ज्यादा वॉश नहीं करें
अक्सर देखा गया है कि जिन महिलाओं के बाल घुंघराले होते हैं वो गर्मी में बालों को रोज़ वॉश करती है। हेल्थलाइन के मुताबिक बालों को अधिक वॉश करने से बालों से नेचुरल ऑयल कम हो जाता है जिससे घुंघराले बालों की समस्याएं भी ज्यादा होने लगती है। बालों को रोजाना वॉश नहीं करें। बालों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए आप सल्फेट मुक्त शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग कर सकते हैं।
बालों को वॉश करने के बाद इस तरह सुखाएं
धोने को वॉश करने के बाद बालों को माइक्रोफ़ाइबर तौलिया से सुखाएं। माइक्रोफ़ाइबर तौलिया बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है। घुंघराले बालों को वॉश करने के बाद बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं।
बालों में चौड़े दांतों की कंघी करें
अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आप बालों को वॉश करने के बाद बाल सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाले कंघे का इस्तेमाल करें। याद रखें कि बालों को फ्रीज होने से बचाने के लिए बाल सूखने से पहले ही बालों पर कंघी करें। बालों में कंघी करते समय बालों के सिरों से कंघी करना शुरू करें और नीचे तक लाएं।
गर्मी में घुंघराले बालों को सुखाकर ही बांधे
गर्मी में बालों को नुकसान से बचाने के लिए बालों को हवा में सुखा लें। बालों को सूखने के बाद बालों को बांधेंगे तो बालों में पसीना कम आएगा और स्किन पर एलर्जी या डैंड्रफ का खतरा कम होगा।
कर्ली बालों की ड्राईनेस को करें दूर
कर्ली बालों में ड्राईनेस ज्यादा होती है ऐसे में बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए आप सीरम का इस्तेमाल करें।
गर्म तेल से मसाज करें
कर्ली बालों का ख्याल रखना चाहते हैं तो बालों की मसाज गर्म तेल से करें। हॉट ऑयल मसाज से बालों को डीप कंडीशन मिलता है इससे बाल रिपेयर होते हैं। तेल से बालों की मसाज करने से बालों में कम उलझन होती है और बाल कम टूटते हैं। कर्ली हेयर पर आप नारियल तेल, जैतून तेल और बादाम के तेल का इस्तेमाल करें।