Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर (2019) को 69 साल के हो गए। नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सिंतबर 1950 को हुआ था। शुरुआत में नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष भरा हुआ था। केवल 17 साल की आयु में ही उन्होंने घर छोड़ दिया। जब वह 20 वर्ष के हुए तो उन्होंने आरएसएस के नियमित सदस्य बन गए थे। राजनीतिक यात्रा मेंं उन्होंने कई अहम पड़ाव पार किए और प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे। ऐतिहासिक बहुमत के साथ। लगातार दो बार।
नरेंद्र मोदी की पहचान एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में बनी है जो अचानक, बिना किसी भूमिका के बड़े फैसलों का ऐलान कर देते हैं। ऐसे फैसले, जिनका अनुमान तक लगाना मुश्किल होता है। एक वक्ता के रूप में भी उनकी पहचान काफी पुख्ता है। यहां हम कुछ कोट्स ले रहे हैं, जो उनकी जिंंदगी का फलसफा है और कई लोगों ने अपनी जिंंदगी का फलसफा बनाया हुआ है। ये कथन खुद नरेंद्र मोदी के हैं या किसी और के, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सच यह है कि मोदी के जरिए इनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है।
1. उन पर ध्यान मत दीजिए जो आपकी पीठ पीछे बात करते हैं,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे हैं।
– नरेंद्र मोदी

2. Each one of us has both; good and evil virtues. Those who decide to focus on the good ones succeed in life.
– Narendra Modi

3. दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं,
एक वो जो दुनिया के अनुसार खुद को बदल लेते हैं और,
दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनिया को बदल देते हैं।
– नरेंद्र मोदी

4. अपने लक्ष्य को ऊंचा रखो,
और तब तक मत रुको जब तक,लो इसे हासिल नहीं कर लो।

5. We walk together, we move together, we think together, we resolve together, and together we take this country forward
– Narendra Modi

6. जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला जरूर होता है।
– नरेंद्र मोदी

7. In order to fulfill the aspirations of masses, we have to sharpen the tool called the government machinery: we have to make it keen, more dynamic, and it is in this direction that we are working
– Narendra Modi

8. I found that the corridors of power in Delhi were littered with lobbies of various kinds
– Narendra Modi

