Cheapest market in lucknow: लखनऊ नवाबों का शहर। ये शहर अपनी नजाकत और नफासत के लिए जानी जाती है। लेकिन एक चीज और है जिसकी वजह से लखनऊ का नाम हर बार मुंह पर आता है और वो है यहां की चिकनकारी (chikankari of lucknow)। चिकनकारी भारत की एक पारंपरिक कढ़ाई शैली है जो कि खासतौर पर लखनऊ में ही का जाती है। लखनऊ के कपड़े इसलिए भी फेमस हैं क्योंकि इन पर चिकन की कढ़ाई की जाती है। भारत के दूसरे शहरों और दुनियाभर में चिकन के कपड़े महंगे दामों पर बिकते हैं। लेकिन, लखनऊ के इन बाजारों से आप इन्हें सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं Famous market in lucknow for cheapest cloths के बारे में।
नवाब भी करते थे लखनऊ के इन बाजारों से शॉपिंग-Famous market in lucknow
अमीनाबाद मार्केट
लखनऊ का अमीनाबाद असल में दिल्ली का चांदनी चौक है। यहां आपको हर प्रकार के कपड़े मिलेंगे और आप यहीं से इसकी खरीदारी भी कर सकते हैं। यहां आपको बेहद सस्ते दामों पर चिकन के कपड़े मिल जाएंगे। चाहे बात साड़ी की करें, सूट की करें या फिर कुर्ता पजामा की, आप इस बाजार से सस्ते दामों पर चिकन के कपड़ों की शॉपिंग कर सकते हैं।
चौक मार्केट
लखनऊ के चौक मार्केट से नवाब भी शॉपिंग किया करते थे। लखनऊ के इस मार्केट में आपको तरह-तरह की चीजें मिल जाएंगी। जैसे यहां आपको चिकन के कपड़े मिल जाएंगे। आपको यहां इत्र, गहने और फिर तरह-तरह के सजावट के सामान मिल जाएंगे। साथ ही आप यहां से लहंगे भी ले सकते हैं जिनपर चिकन की कढ़ाई की जाती है।
आलमबाग मार्केट
आलमबाग मार्केट में आपको हर प्रकार की चीज सस्ते दाम पर मिल जाएगी। जैसे कि आप आलमबाग से पहले तो कपड़े खरीद सकते हैं, दूसरा आप यहां से जूती और फिर आर्टिफिशियल ज्वेलरी तक खरीद सकते हैं। यहां आपको 300 रुपए में अच्छी से अच्छी चिकन की कूर्ती मिल जाएगी।
कपूरथला मार्केट
कपूरथला मार्केट, लखनऊ के फेमस मार्केट में से एक है। आप इसे लखनऊ का मॉडर्न मार्केट भी कह सकते हैं जहां हर प्रकार की चीज आपको मिल जाएगी। आप यहां से कपड़े खरीद सकते हैं, सूट और साड़ी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं यहां वो कपड़े भी मिलते हैं जिनसे आप अपने घर की सजावट कर सकते हैं। तो इन बाजारों में जाएं और यहां से कपड़ों की खरीदारी करें।