अरबी में ईद का मतलब दावत या त्योहार होता है। ईद मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। ईद रमजान के 30 रोजों के बाद चांद देखकर मनाई जाती है। यह तीन दिन तक चलने वाला बड़ा त्योहार है। ईद की नमाज के बाद परिवार साथ मिलकर मीठा खाते हैं। इसलिए इसे मीठी ईद भी कहते हैं। वैसे ईद पर खजूर खाने की परंपरा भी है। भारत में ईद का त्योहार 25 मई को मनाया जाएगा। इस ईद के त्योहार के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर उन्हें मुबारकबाद दे सकते हैं-

Happy Eid-ul-Fitr 2020 Wishes Images, Messages,Quotes

1. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है।।
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

2. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक।।
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक!

Eid Mubarak Wishes 2020 Images, Status, Messages: 

3. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।।
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

4. ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन।।
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

5. जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

 

Live Blog

06:24 (IST)25 May 2020
और हम भी कहते हैं आपको "ईद मुबारक"

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां;
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां;
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक;
और हम भी कहते हैं आपको "ईद मुबारक"

05:09 (IST)25 May 2020
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, 
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा, 
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी, 
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी.

04:21 (IST)25 May 2020
हर घड़ी हो खुशहाल मुबारक हो आपको ईद का त्योहार

सूरज की किरणें तारों की बहार;
  चांद की चांदनी अपनों का प्यार;
  हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
  उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार

03:26 (IST)25 May 2020
 मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;

दीपक में अगर नूर ना होता;
 तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता;
 मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
 अगर आपका घर इतना दूर ना होता।

02:24 (IST)25 May 2020
 सीधा गले से लगा लूं

रमजान में ना मिल सके,
ईद में नज़रें ही मिला लूं,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधा गले से लगा लूं.
   ईद मुबारक

00:45 (IST)25 May 2020
अब तो गले हम को लगा लो

वादों ही पे हर रोज़ मिरी जान न टालो
है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो

23:05 (IST)24 May 2020
 ईद का दिन है गले आज तो मिल ले


 ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
 रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है

22:28 (IST)24 May 2020
रात को नया चांद मुबारक़

रात को नया चांद मुबारक़

चांद को चांदनी मुबारक़

फलक को सितारे मुबारक़

सितारों को बुलंदी मुबारक़

और आपको ईद मुबारक़!

21:54 (IST)24 May 2020
मुबारक हो ईद 2020

ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का।।
मुबारक हो ईद

21:20 (IST)24 May 2020
Happy Eid Ul Fitr 2020: आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

दिए जलते और जगमगाते रहे,
हम आपको इसी तरह याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।

20:51 (IST)24 May 2020
ईद की मुबारकबाद

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,

जिसमे कोई दुःख और गम न हो…

20:48 (IST)24 May 2020
Eid Mubarak तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक

20:28 (IST)24 May 2020
Happy Eid ul Fitr 2020: ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक!

20:27 (IST)24 May 2020
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी...

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी
करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफ़रमानीॉ
ईद का दिन आज आओ मिलकर करें यही वादा
खुदा की ही राहों में हम चलेंगे सदा यही है हमारा वादा।
ईद मुबारक!

19:48 (IST)24 May 2020
Eid Mubarak 2020 Wishes Messages, Images, Quotes: ईद मुबारक़

19:47 (IST)24 May 2020
Eid Mubarak 2020 Wishes Messages, Images, Quotes:

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद मुबारक।

19:11 (IST)24 May 2020
Happy Eid-Ul -Fitr 2020: ईद मुबारक

जब भी देखें वो तुझे नजरें उठाकर

मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

Eid Mubarak

18:47 (IST)24 May 2020
Happy Eid 2020: महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से

महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
ईद मुबारक

18:46 (IST)24 May 2020
Happy eid ul fitr 2020 wishes quotes: देखा ईद का चाँद तो

देखा ईद का चाँद तो
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक।

18:27 (IST)24 May 2020
आपको दिल से ईद मुबारक

तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं,

हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,

आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए

आपको दिल से ईद मुबारक!

18:19 (IST)24 May 2020
Eid Mubarak 2020 Wishes Messages: जिसमे कोई दुःख और गम न हो

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक…

17:23 (IST)24 May 2020
आपको दिल से ईद मुबारक!

तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं,
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए।।
आपको दिल से ईद मुबारक!

16:48 (IST)24 May 2020
Eid Mubarak 2020 Wishes Messages, Images, Quotes: ईद मुबारक!

चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको

ईद मुबारक!