ईद अल-अज़हा में अब बस कुछ ही दिन बाकि हैं। ये दिन इस्लाम मानने वाले लोगों के अहम त्योहारों में से एक है। ईद अल-अज़हा को बलिदान का प्रतीक माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से बकरे की कुर्बानी दी जाती है, यही वजह है कि इसे बकरीद भी कहा जाता है। बीते दिनों माह ए जिलहिज्ज के चांद का दीदार हो चुका है और बकरीद की तारीख भी सामने आ गई है। इस साल ईद अल-अज़हा यानी बकरीद का पर्व 29 जून 2023 को मनाया जाएगा। ऐसे में इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वाट्सएप और फेसबुक मैसेज के जरिए नीचे दिए गए कुछ खास मैसेज भेजकर ईद अल-अज़हा की मुबारकबाद दे सकते हैं।
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद।ईद अल-अज़हा मुबारक!
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।ईद अल-अज़हा मुबारक!
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों और खुशियों की क्या फिज़ा छाई हैं,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी करलो बंदगी आज ईद आई है।ईद अल-अज़हा मुबारक!
सोचा किसी अपने से बात करूं,
अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैलसा बरकीद मुबारक कहने को
दिल ने कहा.. क्यूं ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं।ईद अल-अज़हा मुबारक!
सूरज की किरणें और तारों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
आपका हर पल हो खुशहाल,
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्यौहार।ईद अल-अज़हा मुबारक!
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस बकरा ईद वो मिल जाए आपको।ईद अल-अज़हा मुबारक!
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।ईद अल-अज़हा मुबारक!
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक,
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक।ईद अल-अज़हा मुबारक!