क्या आप भी चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों से परेशान हैं और इन्हें हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट कराने का सोच रही हैं? अगर हां, तो आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि फैशियल लेजर कराने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है, साथ ही जानेंगे लेजर कराने के बाद चेहरे पर कैसा असर होता है-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट गुरवीन वड़ैच ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, चेहरे पर लेजर ट्रीटमेंट कराने से पहले 4 बातों को जान लेना जरूरी होता है। आइए जानते हैं इनके बारे में बारे में-
अपर लिप लेजर रिमूवल (upper lip laser treatment)
डॉ. गुरवीन के मुताबिक, अपर लिप के लिए लेजर ट्रीटमेंट सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। अधिकतर मामलों में लेजर कराने से होंठ के ऊपर के बाल हमेशा के लिए साफ हो जाते हैं। हालांकि, इसके लिए कई बार ज्यादा सिटिंग की जरूरत होती है। यानी बॉडी के बाकी हिस्सों की तुलना में अपर लिप के बाल हटाने में ज्यादा समय लग सकता है।
चिन और साइड (Laser treatment for chin hair)
डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, अगर आपकी चिन यानी ठोड़ी और चेहरे के साइड में बहुत घने और काले बाल हों, तब ही इन जगहों पर लेजर ट्रीटमेंट कराएं। इससे अलग अगर चेहरे के इन हिस्सों पर बालों की ग्रोथ कम है, तो लेजर कराने से बचें। बाल होने की स्थिति में पैराडॉक्सिकल हेयर ग्रोथ बढ़ जाती है, जिससे कुछ समय में इन हिस्सों पर पहले से भी ज्यादा बाल आने लगते हैं।
आइब्रो शेपिंग (eyebrow laser hair removal)
वीडियो में डॉ. गुरवीन आगे बताती हैं, अधिकतर लोगों का मानना होता है कि आइब्रो पर लेजर ट्रीटमेंट कराने से इन्हें पार्लर जैसी शेप दी जाती है जबकि ऐसा नहीं है। लेजर की मदद से केवल आइब्रो के एक्सट्रा बालों को हटाया जाता है।
एक्ने प्रोन स्किन(Laser treatment on Acne Prone skin)
इन सब से अलग डर्मेटोलॉजिस्ट आगे बताती हैं कि अगर आपके चेहरे पर एक्ने ज्यादा होते हैं यानी आपकी एक्ने प्रोन स्किन है तो लेजर के बाद ये समस्या ज्यादा बढ़ सकती है। हालांकि, ज्यादातर मामलों में ऐसा कुछ ही समय के लिए होता है। यानी लेजर कराने के कुछ समय तक एक्ने हो सकते हैं लेकिन फिर ये खुदबखुद ठीक भी होने लगते हैं। बावजूद इसके डॉ. गुरवीन एक्ने प्रोन स्किन पर लेजर ट्रीटमेंट कराने से पहले अपने एक्सपर्ट्स से सलाह लेने को जरूरी बताती हैं।
इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- T Zone क्या है? क्यों होते हैं चेहरे के इस हिस्से में सबसे ज्यादा एक्ने और दाने, जानें सफाई का तरीका
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।