सर्दी में ड्राई स्किन की वजह से चेहरे की ख़ूबसूरती कम हो जाती है। चेहरा कितना भी खूबसूरत क्यों न हो लेकिन स्किन ड्राई रहे तो चेहरे की खूबसूरती मायने नहीं रखती। जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें विंटर में ज्यादा परेशानी होती है। सर्दी में स्किन ड्राई होने का सबसे बड़ा कारण स्किन के नीचे मौजूद ग्रंथियों में नेचुरल ऑयल का उत्पादन कम होना माना जाता है। ड्राई स्किन ना सिर्फ देखने में बुरी लगती है बल्कि उसमें खुजली और रेशेज की भी परेशानी होती है।
सर्द मौसम में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए कितनी भी कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करें फिर भी स्किन ड्राई ही रहती है। ऐसे मौसम में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए केमिकल बेस क्रीम का इस्तेमाल करने के बजाय शहद का इस्तेमाल करें। शहद स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करता है, साथ ही स्किन की समस्याओं से भी निजात दिलाता है। हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक शहद का स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।
शहद के पैक के फायदे: शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो स्किन की अंदर और बाहर से हिफाजत करते हैं। शहद के एंटी माइक्रोबियल और एंटी इनफ्लेमेट्री गुण स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे मुहांसों और रैशेज का उपचार करते हैं। शहद स्किन को टोन करता है और रंगत में निखार लाता है। स्किन को मॉइश्चराइज करने वाले शहद को स्किन पर 10 मिनट तक लगाने से स्किन की ड्राईनेस दूर हो सकती है।
शहद का पैक में हल्दी और ग्लिसरीन मिलाने से स्किन को दोगुना फायदा पहुंचाता है। हल्दी स्किन के विकारों को दूर करती है। ग्लिसरीन स्किन में मॉइश्चर को बनाएं रखती है। शहद स्किन को जवान, चमकदार और खूबसूरत बनाता है। आइए जानते हैं कि इस पैक को घर में कैसे तैयार करें।
सामग्री: एक चम्मच शहद, एक चम्मच हल्दी, आधा चम्मच ग्लिसरीन
पैक को कैसे तैयार करें: शहद का पैक बनाने के लिए एक कटोरी में शहद, हल्दी और ग्लिसरीन को मिलाएं। सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं। पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगाएं, जब यह सूख जाएं तो गुनगुने पानी से चेहरे को वॉश कर लें। इस पैक का इस्तेमाल आप चेहरे पर हफ्ते में दो बार कर सकती है।