Melania and Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आज भारत दौरे पर पहुंचें। डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और दामाद भी पहुंचें हैं। डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले अहमदाबाद जाएंगें, फिर दिल्ली और उसके बाद आगरा जाएंगें। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत में लगभग 36 घंटा रहने वाले हैं। मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं। ट्रंप 52 साल के थे जब वह 28 साल की मेलानिया से मिले थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया (Melania Trump) को 1.5 मिलियन डॉलर की रिंग पहनाकर प्रपोज किया था। आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया की मुलाकात कब और कैसे हुई थी-
बता दें कि जब डोनाल्ड ट्रंप मेलानिया से मिले थे तो वह पहले से ही दो शादी कर चुके थे। उनकी मुलाकात जब हुई थी तो डोनाल्ड ट्रंप की तलाक होने वाली थी। ट्रंप और मेलानिया की मुलाकात पहली बार 1998 में एक फैशन वीक पार्टी में हुई थी। इस पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप की नजर मेलानिया पर पड़ी थी। उस वक्त ट्रंप राजनीति में नहीं थे, बल्कि एक रियल एस्टेट मुगल के तौर पर जाने जाते थे।
इस मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे से नंबर एक्सचेंज किया था और फिर दोनों के बीच बात-चीत का सिलसिला शुरू हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, बात शुरू होने के लगभग एक सप्ताह के बाद दोनों डेट पर गए थे। वह अपनी इस मुलाकात को लेकर काफी चर्चा में बनें हुए थे। बता दें कि लगभग 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और फिर 2005 में शादी कर ली। 2004 में इन दोनों ने सगाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबित, सगाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मेरी सफलता में मेलानिया का बहुत बड़ा हाथ है।
मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप की शादी पाम बीच पर हुई थी और इस शादी में कई बड़े चेहरे भी शामिल हुए थे। बिल गेट्स से लेकर हिलेरी क्लिंटन भी इनकी शादी में पहुंचें थे। मेलानिया सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनीं रहती हैं। वह अपनी खूबसूरती के लिए छाई रहती हैं। 2016 में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्टपति बनें और मेलानिया प्रथम महिला बनीं। राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगभग 23 देशों का दौरा चुके हैं।