ओपन पोर्स एक आम समस्या है, जो महिला और पुरुष दोनों को प्रभावित कर सकती है, साथ ही ये किसी भी उम्र में हो सकते हैं। दरअसल, हमारी स्किन पर कई छोटे-छोटे पोर्स होते हैं, जिन्हें रोम छिद्र भी कहा जाता है। ये स्किन को सांस लेने और त्वचा तक कई जरूरी पोषक तत्वों को पहुंचाने में मदद करते हैं। हालांकि, कई बार कुछ कारणों के चलते चेहरे के पोर्स बड़े होने लगते हैं, जो फिर दिखने में बेहद खराब लगते हैं।
इतना ही नहीं, ओपन पोर्स में धूल और गंदगी भी जमा होने लगती है, जिससे एक्ने, पिंपल या ब्लैक हैड्स की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में इन्हें कम करने के लिए लोग कई अलग-अलग तरीके अपनाने लगते हैं। इन्हीं तरीकों में से एक है चेहरे पर बर्फ लगाना।
अधिकतर लोगों का मानना होता है कि चेहरे पर बर्फ लगाने से त्वचा टाइट होती है और पोर्स छोटे दिखने लगते हैं लेकिन क्या वाकई ऐसा है? क्या वाकई बर्फ लगाने से ओपन पोर्स को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है? आइए जानते हैं स्किन एक्सपर्ट्स से-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट जयश्री शरद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर बताया, ‘बर्फ त्वचा के छिद्रों के खोलने या बंद होने को प्रभावित नहीं करती है। इससे आपको टेंपरेरी नतीजे मिल सकते हैं लेकिन बर्फ ओपन पोर्स का परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है।’
फिर ओपन पोर्स को कैसे ठीक करें?
इसके लिए डर्मेटोलॉजिस्ट AHA (अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड), BHA (बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड) या रेटिनोइड्स युक्त सीरम का इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं। स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, ये आपकी स्किन में कोलेजन को उत्तेजित करते हैं, जिससे त्वचा में कसाव आता है और इस तरह ओपन पोर्स कम नजर आते हैं।’
जयश्री शरद से अलग डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ भी बताती हैं कि चेहरे पर बर्फ रगड़ना अस्थायी रूप से छिद्रों को छोटा कर सकता है लेकिन ओपन पोर्स पर सीधे बर्फ लगाने से चेहरे पर जलन की परेशानी भी बढ़ सकती है। ऐसे में बर्फ के इस्तेमाल से बचें।
इससे अलग भी आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर ओपन पोर्स से निजात पा सकते हैं, यहां क्लिक कर पढ़ें- ओपन पोर्स बंद करने के लिए क्या करें?
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।