Floor Cleaning Tips: फर्श पर तेल, मसाले समेत कई सारी चीजें लगी रहती हैं जो कई बार साफ नहीं होते। इसके लिए हम लिक्विड क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं और फिर पोंछा में मिलाकर लोग इससे फर्श की सफाई करते हैं। लेकिन, आप घर पर भी लिक्विड क्लीनर बनाकर फर्श की सफाई कर सकते हैं। खास बात ये है कि ये लिक्विड क्लीनर साइट्रिक एसिड से भरपूर है और फिर गंदगी को साफ करने में भी मददगार है। इसके अलावा ये खुशबू बढ़ाने और फिर फर्श को चमकाने में मददगार है। तो जानते हैं फर्श की गंदगी कैसे साफ करें।
नींबू से बनाएं लिक्विड क्लीनर-DIY lemon liquid cleaning solution
सामग्री
-नींबू
-गर्म पानी
-बेकिंग सोडा
लिक्विड क्लीनर बनाने का तरीका
-लिक्विड क्लीनर बनाने के लिए गर्म पानी में नींबू को काटकर मिला लें और फिर उबाल लें।
-इस पानी को छान लें।
-इसमें बेकिंग सोडा मिला लें।
-अब इस पानी से पोंछा लगा लें।

नींबू लिक्विड क्लीनर के फायदे-lemon liquid cleaning benefits
साइट्रिक एसिड से भरपूर
नींबू लिक्विड क्लीनर, साइट्रिक एसिड से भरपूर है जो कि फर्श की सफाई में मददगार है। इससे पोंछा लगाने से फर्श की तेजी से सफाई हो जाती है। इस पानी से गंदगी और दाग की सफाई में मददगार है। ये साइट्रिक एसिड फर्श को चमकाने में मददगार है जिससे फर्श चमक जाते हैं।
खुशबू से भरपूर
नींबू, लिक्विड फर्श की सफाई के साथ पूरे घर को महकाने में मददगार है। ये नींबू की खुशबू पूरे घर में फैल जाती है और फिर आपके पूरे घर का वातावरण बदल जाता है। इस प्रकार से आप नींबू लिक्विड का इस्तेमाल करके अपने फर्श की चमक बढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा आप विनेगर फर्श क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि सिरका लें और इसमें नींबू का रस मिला लें। सबको मिलाने के बाद इससे पोंछा लगाएं। इससे फ्लोर की सफाई हो जाती है और फर्श पूरी तरह से चमक उठता है। तो इन टिप्स को आजमाएं जिससे फर्श की सफाई आसानी से हो जाएगी। इसके अलावा आप इसे लंबे समय बनाकर स्टोर कर सकते हैं और इससे पोंछा लगा सकते हैं। आगे जानते हैं बहुत ज्यादा बाल झड़ने पर क्या लगाएं?