जब भी हम किसी कैफे में जाते हैं, तो उसके इंटीरियर या साज-सजावट से अलग एक और चीज होती है, जिसपर अधिकतर लोगों का ध्यान जाता है। वो है कैफे से आने वाली कॉफी की भिनी-भिनी खुशबू। खासकर कॉफी लवर्स को ये खुशबू बेहद पसंद आती है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है।
यहां हम आपको कुछ ऐसी कमाल की टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर को भी कैफे जैसा महका सकते हैं। इसके लिए आप घर पर बेहद आसानी से DIY कॉफी रूम फ्रैशनर बना सकते हैं। अधिक कमाल की बात यह है कि इन्हें बनाने में आपको केवल 5 से 7 मिनट का समय लगने वाला है।
दरअसल, इस तरह के कॉफी रूम फ्रैशनर बनाने के आसान तरीके शेफ कविता गर्ग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
Room Freshen 1-
- इसके लिए सबसे पहले एक मिट्टी का डिफ्यूज़र लें।
- इसमें ऊपर एक पैकेट कॉफी डालें।
- अब, कॉफी में 2 दालचीनी के टुकड़े डालें और फिर इसमें किसी भी बिना खुशबू वाले तेल की 5-6 बूंदे डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- आखिर में डिफ्यूज़र के नीचे एक जलता हुआ दीपक रख दें। ऐसा करने से आपका रूम कॉफी की खुशबू से महक उठेगा।
Room Freshen 2-
- डिफ्यूज़र में कॉफी डालें।
- इसके बाद इसमें थोड़ा कोको पाउडर, वेनिला एसेंस और पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- आखिर में डिफ्यूज़र के नीचे एक जलता हुआ दीपक रख दें। ऐसा करने से भी आपका कमरा कॉफी और कोको पाउडर की खुशबू से महक उठेगा।
Room Freshen 3-
- डिफ्यूजर में कॉफी डालें।
- इसके बाद इसमें थोड़ा दालचीनी पाउडर, नींबू का रस और पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- डिफ्यूज़र के नीचे एक जलता हुआ दीपक रख दें। इससे आने वाली खुशबू भी आपके घर के कोने-कोने को महका देगी।
बता दें कि इन रूम फ्रैशनर को बनाने से न केवल आपका घर दिनभर महकता रहेगा, बल्कि इससे आपको और भी कई फायदे मिल सकते हैं। जैसे- कॉफी की खुशबू से दिमाग तरोताजा होता है और एनर्जी मिलती है। इससे अलग कॉफी में मौजूद कैफीन डोपामाइन के स्तर को बढ़ता है, जिससे आपका मूड बेहतर होता है और खुशी की भावना बढ़ती है। ऐसे में आप इन तमाम फायदों को पाने के लिए आज ही ये रूम फ्रैशनर बना सकते हैं।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- चाय को गाढ़ा बनाने के लिए उसमें क्या डालें? घर पर दूध कम हो तो आजमाएं ये हैक