Diwali 2025 Firecracker Safety Guide: पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर घरों को सजाया जाता है, मिठाइयां बनाई जाती हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लोग पटाखों का आनंद लेते हैं।

वहीं, पटाखों को जलाते समय सुरक्षा का भी खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। दरअसल, हर साल दिवाली के समय पटाखों से जुड़ी चोटों और दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आते हैं, जिन्हें कुछ खास उपाय और बचाव के साथ आसानी से रोका जा सकता है।

बच्चों को न छोड़ें अकेला

पटाखा जलाते समय बच्चों को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। अगर आपके घर में भी बच्चे हैं और वे दिवाली पर पटाखे जलाने वाले हैं, तो आप उनके साथ ही हमेशा रहें। प्रमाणित और सुरक्षित पटाखों का ही इस्तेमाल करें। पुराने या टूटे हुए पटाखों को कभी न जलाएं। इससे खतरनाक विस्फोट का खतरा अधिक होता है।

खुली जगहों पर जलाएं पटाखे

पटाखों को जलाते समय हमेशा खुली जगह का चयन करें। घर के अंदर या बालकनी में पटाखे न जलाएं। पटाखा जलाते समय आग से दूर रहने के लिए हमेशा सुरक्षित दूरी बनाए रखें। बच्चों और पालतू जानवरों को जलते पटाखों से दूर रखें।

दुर्घटना के बाद तुरंत लें डॉक्टर की मदद

पटाखों को जलाने के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है। इसके लिए पास में पानी की बाल्टी जरूर रखें। अगर कोई दुर्घटना हो जाए, तो तुरंत डॉक्टर की मदद लें। पटाखों के बाद राख और बची हुई सामग्री को ठंडा होने के बाद ही हटाएं।