Diwali Cleaning Tips: दिवाली का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन बचा है। ऐसे में सभी घरों में साफ-सफाई का दौर चल रहा है। दिवाली की क्लीनिंग करना कोई आसान काम नहीं होता है। इसके लिए कई दिनों तक का समय लग जाता है। ऐसे में हमें हर रोज किसी न किसी चीज को साफ करते रहना होता है। मान्यता है कि दिवाली पर साफ-सफाई करने से माता लक्ष्मी का घर में वास होता है और घर में सुख और समृद्धि आती है।
इस आसान उपाय से करें साफ
घर की सफाई करते समय कई बार होता है कि हम अपने पुराने लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियों को साफ करते हैं, लेकिन वह सही से साफ नहीं हो होती है। ऐसे में हमें उसपर या तो पेंट करना पड़ता है या फिर उसको ऐसे ही छोड़ना पड़ता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो इस लेख में बताए आसान उपाय से घर में लगी लकड़ी के सभी दरवाजे और खिड़कियों को आसानी से साफ कर सकते हैं।
ऐसे करें साफ
सबसे पहले आपको एक सूखे कपड़े से दरवाजे और खिड़कियों पर लगे मिट्टी को साफ कर लें। आप इसके लिए ब्रश की भी सहायता ले सकते हैं। अब आप डिशवॉश लिक्विड और विनेगर की सहायता से एक घोल तैयार कर लें। अब आप इसको स्क्रबर की मदद से इसको लकड़ी के दरवाजे पर अच्छे से रगड़े। ऐसे में दरवाजे पर लगी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी। अब आप दरवाजे को पानी से साफ कर लें, इसके बाद अब आप सूखे कपड़े से अच्छे तरह से पोंछ लें।