Plastic water bottles side effects: अक्सर लोग गाड़ी में पानी पीने के बाद प्लास्टिक की बोतल को उसी में छोड़ देते हैं। उसके बाद दोबारा जब गाड़ी में बैठते हैं तो बोतल से दोबारा पानी पी लेते हैं। ये आदत लोगों में बहुत कॉमन है। लेकिन क्या आपको पता है आपकी ये गंदी आदत सेहत को भयानक नुकसान पहुंचा सकती है। प्लास्टिक की बोतल कुछ दिनों में खराब हो जाती हैं। इसलिए उसमें एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है। वहीं जब उसके ऊपर सूरज की रोशनी की UV किरणें पड़ती हैं या फिर वो किसी गर्म जगह पर रखी होती है तो ये और भी ज्यादा जल्दी खराब हो जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह आम बात आपके स्वास्थ्य पर कहर बरपा सकती है।

गाड़ी में प्लास्टिक की बोतल छोड़ने पर क्या होता है?

ग्लेनीगल्स अस्पताल परेल मुंबई की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मंजूषा अग्रवाल के मुताबिक जब प्लास्टिक की बोतलें उच्च तापमान के संपर्क में आती हैं, खासकर बंद वाहनों के अंदर तो वे पानी में बिस्फेनॉल ए (बीपीए) और एंटीमनी जैसे हानिकारक रसायन का निर्माण करने लगती हैं। ये पदार्थ हार्मोनल असंतुलन का कारण बनते हैं। लंबे समय तक इन बोतलों में रखा पानी पीने से आपको कैंसर तक हो सकता है। प्लास्टिक की बोतल गर्म होने से इसमें से माइक्रोप्लास्टिक भी निकल सकता है , जो शरीर में प्रवेश करके अंगों में जमा हो सकता है। इससे सूजन या अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

पानी में घुल जाते खतरनाक रसायन

मुंबई सेंट्रल स्थित वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स की इंटरनल मेडिसिन डॉ. रितुजा उगलमुगले ने बताया अधिकांश प्लास्टिक की बोतलों में पॉलीइथिलीन टेरेफ्थेलेट (पीईटी) होता है। यह गर्मी के कारण पानी में एंटीमनी और बिस्फेनॉल ए (बीपीए) जैसे खतरनाक रसायन रिलीज करता है।

बचने के लिए करें ये उपाय

1- कभी भी प्लास्टिक की बोतल को कार में न छोड़ें।

2- पानी पीने के लिए स्टेनलेस स्टील या ग्लास की बोतल का इस्तेमाल करें।

3- जरूरत होने पर बोतल को घर से भरकर साथ ले जाएं।

4- बाहर की प्लास्टिक बोतल से पानी पीने से बचना चाहिए।

5- एक बार यूज की गई प्लास्टिक बोतल को बार-बार उपयोग न करें।

आग लगने का रहता खतरा

अक्सर खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लगने की घटनाएं सुनने में आती रहती हैं। लेकिन क्या आपको पता है इस आग के पीछे कई बार वजह प्लास्टिक की बोतल भी होती है। क्योंकि प्लास्टिक की बोतल कार में मैग्नीफाइंग ग्लास की तरह काम करती है। इसलिए जब धूप की डायरेक्ट रोशनी बोतल पर पड़ती है और वो रिएक्ट करती है, तो इससे कार की सीट में आग लग सकती है।