खूबसूरत दिखना हर किसी का सपना होता है। इसके लिए लोग तमाम तरह के जतन भी करते हैं। खासकर महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए कई महंगी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। इन्हीं में से एक हैं बीबी और सीसी क्रीम। हालांकि, अधिकतर महिलाएं इन दोनों क्रीम में अंतर को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। यानी कई महिलाओं का सवाल होता है कि आखिर BB और CC क्रीम में क्या फर्क होता है और ये क्रीम किस स्किन टाइप के लिए बेहतर होती हैं? अगर आप भी इन सवालों को लेकर अक्सर सोच में रहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं। आइए समझते हैं विस्तार से-

क्या होती है बीबी क्रीम?

सबसे पहले बात बीबी क्रीम की करें, तो इसे ब्यूटी बाम (Beauty Bam), ब्लेमिश बाम (Blemish Balm) या ब्लेमिश बेस (Blemish Base) कहा जाता है। ये आपकी स्किन पर मॉइश्चराइजर और फाउंडेशन दोनों की तरह काम करती है। साथ ही स्किन को अधिक सॉफ्ट और शाइनिंग बनाती है। आसान भाषा में समझें, तो बीबी क्रीम को चेहरे पर लगाने के बाद जब मेकअप किया जाता है, तो इससे आपका मेकअप ग्लॉसी और शाइनी दिखता है। साथ ही चेहरे पर लंबे समय तक मेकअप टिका भी रहता है। बीबी क्रीम में सिलिकन और सिलिका होती है, जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और स्पॉट फ्री रहती है।

क्या होती है सीसी क्रीम?

सीसी क्रीम का मतलब कलर करेक्टर क्रीम (Colour Corrector Cream) होता है। अब, जैसा की नाम से ही साफ है, ये पिगमेंटेशन को छिपाते हुए स्किन के कलर को फेयर करती है। हालांकि, बीबी क्रीम से अलग सीसी क्रीम लगाने पर मैट फिनिश आता है। यानी इसे लगाने पर आपकी स्किन अधिक मैट लगती है और चेहरे की रंगत भी लाइट हो जाती है।

आपके लिए कौन-सी क्रीम है बेस्ट?

बता दें कि वैसे तो ये दोनों ही क्रीम कई तरह से त्वचा को फायदा पहुंचाती हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपके लिए बीबी क्रीम बेहतर ऑप्शन है। ये आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करते हुए फाउंडेशन की तरह काम करती है। वहीं, ऑइली स्किन वाली महिलाएं सीसी क्रीम का इस्तेमाल अधिक कर सकती हैं। इससे उन्हें मैट लुक पाने में मदद मिल सकती है। साथ ही अगर आप रोजाना कंसीलर का इस्तेमाल करती हैं, तो सीसी क्रीम आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

कौन न करें इस्तेमाल?

अगर आपकी स्किन पर काफी कील-मुंहासे हैं या आपकी स्किन अधिक ऑइली है, तो बीबी क्रीम का इस्तेमाल न करें। इससे आपका मेकअप खराब लग सकता है। ठीक इसी तरह ड्राई स्किन वाली महिलाएं सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर मेकअप लगाती हैं, तो इससे आपकी त्वचा अधिक रूखी दिख सकती है।