Dry Fruit Market In Delhi: देश में कुछ ही दिनों में त्योहारों का दौर शुरू होने वाला है। नवरात्र (Navratri 2024) से लेकर दिवाली (Diwali 2024) तक आने वाले कुछ माह देशवासियों के लिए काफी अस्त-व्यस्त भरा रहने वाले हैं। त्योहारों के इस सीजन में कई लोग व्रत भी रखते हैं। ऐसे में व्रत रहने वाले लोगों को ड्राई फ्रूट्स एनर्जी का सबसे बढ़िया सोर्स हो सकता है। नवरात्र के दौरान लोग मां दुर्गा की उपासना करते हैं और कई दिनों तक व्रत भी रखते हैं। ऐसे में उन सभी के हेल्थ के लिए ड्राई फ्रूट्स काफी किफायती साबित हो सकता है।
शरीर के लिए काफी फायदेमंद है ड्राई फ्रूट्स
दरअसल ड्राई फ्रूट्स शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है और कई लोग तो अपनी दिन की शुरुआत ही ड्राई फ्रूट्स खाकर करते हैं। ऐसे में ये जान लेना बेहद जरूरी है कि सबसे सस्ता ड्राई फ्रूट्स कहां मिलता है। हम आपको ऐसे ही दिल्ली के एक मार्केट के बारे में बताएंगे, जो भारत ही नहीं पूरे एशिया में सस्ते ड्राई फ्रूट्स के लिए बहुत ही फेमस है।
सस्ते दामों पर करें खरीदारी
त्योहारों के सीजन में भारतीय घरों में इसकी खपत बढ़ जाती है। कई लोग इसकी खरीदारी ऑनलाइन तो कुछ लोग इसकी खरीदारी ऑफलाइन भी करते हैं। अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं या फिर किसी कारण से दिल्ली आ रहे हैं तो आपके लिए खारी बावली (Khari baoli) ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी के लिए चेक लिस्ट में पहले नंबर पर होना चाहिए। खारी बावली मार्केट में आपको ड्राई फ्रूट्स अच्छी क्वालिटी की सस्ते दामों पर मिल सकते हैं।
इन देशों से होता है ड्राई फ्रूट्स का आयात
खारी बावली मार्केट में विश्व के कई देशों से ड्राई फ्रूट्स का आयात किया जाता है। यहां पर अमेरिका, अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, ईरान सहित कई देशों से ड्राई फ्रूट्स का आयात किया जाता है। इस मार्केट में आपको 100 रुपये से लेकर 1000, 2000 और इससे भी ऊपर के ड्राई फ्रूट्स मिल सकते हैं। खारी बावली मार्केट से आप की तरह के ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। यहां आपको सस्ते दामों पर किशमिश, काजू, बादाम, अंजीर, अखरोट, मुनक्का, छुहारा, पिस्ता, खजूर आदि मिल सकते हैं।
क्या है खारी बावली मार्केट की टाइमिंग
मालूम हो कि खारी बावली मार्केट सप्ताह में एक दिन बंद रहता है। यहां पर आप रविवार को छोड़कर किसी भी दिन जा सकते हैं। यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है। इस मार्केट में भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।
कैसे पहुंचे ड्राई फ्रूट्स मार्केट
दिल्ली के इस फेमस ड्राई फ्रूट्स मार्केट में पहुंचने के लिए आपको पहले चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन जाना होगा। यहां से आप रिक्शा लेकर खारी बावली पहुंच सकते हैं। अगर आप चीजों को एक्सप्लोर करते रहते हैं तो इस मार्केट में पैदल भी जा सकते हैं। चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से इस मार्केट की दूरी सिर्फ 10 मिनट पैदल की है।