Isha Ambani: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन में से एक मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी और पीरामल खानदान की बहू ईशा अंबानी बेहद टैलेंटेड हैं। वो अपने भाई आकाश अंबानी के साथ रिलायंस का रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस संभालती हैं। कुछ साल पहले उन्होंने कपड़ों का फेमस ऑनलाइन ब्रांड AJIO भी लॉन्च किया था। बताया जाता है कि ईशा अपनी मां नीता अंबानी के साथ बेहद करीब हैं। इमोशनल बॉन्ड शेयर करने के साथ ही दोनों में नोक-झोंक भी काफी होते हैं। आइए जानते हैं –
बेहद स्ट्रिक्ट मां हैं नीता अंबानी: आम घरों की तरह ही मुकेश अंबानी के घर में भी काफी कड़े कायदे कानून हैं। उनके बच्चों ने कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी मां नीता अंबानी बेहद स्ट्रिक्ट मदर हैं। बड़े होने के दौरान उन्हें कई नियमों का पालन करना पड़ा। बताया जाता है कि स्कूल के दिनों में तीनों भाई-बहनों को पॉकेट मनी के रूप में केवल 5 रुपये ही मिलते थे।
फोन और वीडियो कॉल्स पर होती रहती हैं बातें: नीता अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब ईशा शादी के बाद अपने ससुराल चली गईं तब उन दोनों को ही एडजस्ट करने में वक्त लगा। वो कड़वा और मीठा दोनों ही तरह का अनुभव था। लेकिन उन्हें इस बात की समझ थी कि अब ईशा का अपना घर है और उन्हें उस परिवार के बारे में सोचना है।
वो कहती हैं कि छोटी छोटी चीजें जैसे कि नाइट आउट या पार्टी के लिए साथ में तैयार होने को मिस करती हैं। हालांकि, अब भी तैयार होते वक्त ईशा नीता को वीडियो कॉल और फोन करती हैं।
नीता को बताया था टाइगर मॉम: वोग के साथ अपने इंटरव्यू में ईशा ने अपनी मां नीता अंबानी को टाइगर मॉम कहकर संबोधित किया था। बता दें कि बच्चे होने के बाद नीता ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और फुल टाइम मॉम की जॉब करने का फैसला किया था। ईशा ने बताया था कि कुछ साल बाद जब नीता वापस काम पर जाने लगीं तो भी उन्हें अपने बच्चों की मिनट-मिनट की जानकारी रहती थी।
ईशा आगे बताती हैं कि उनकी मां बेहद स्ट्रिक्ट हैं और बचपन में किसी भी कीमत पर हम भाई-बहनों को वो स्कूल मिस नहीं करने देती थीं।