Dadi nani ke nuskhe for hair fall: बालों की समस्या आजकल बढ़ती जा रही है। इसकी वजह है डाइट से जुड़ी कमियां और फिर बालों की देखभाल में कमी। पर सबसे बड़ा कारण है हेयर पोर्स का ब्लॉक हो जाना जिससे बालों को पोषण नहीं मिलता है और बाल झड़ने लगते हैं। इसके अलावा जब भी बालों की जड़ें किसी भी कारण से कमजोर हो जाती हैं या फिर इनका ब्लड सर्कुलेशन खराब हो जाता है। चाहे कारण जो हो आपको उन उपायों को अपनाना चाहिए जिससे आपके बालों को मजबूती मिले और बालों को झड़ना कम हो जाए।
बहुत ज्यादा बाल झड़ने पर क्या लगाएं-Hair fall control home remedies in hindi
मेथी एलोवेरा पेस्ट-Methi Aloevera Paste
मेथी एलोवेरा पेस्ट हमेशा से बालों के लिए कारगर उपाय रहा है। पहले दादी-नानियां मेथी के बीजों को भिगोकर रख देती थीं और फिर इन्हें निकालकर पीस लें। ये भले ही जेल जैसा लगता है तो लेकिन इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिला लें। सबको मिला लें और फिर बालों में लगा लें। आप बालों की जड़ों में इन्हें अच्छी तरह से लगाएं और हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ठंडे पानी से अपने बालों को धो लें। ये काम हफ्ते में दो बार करें।

आंवला का पानी-Amla Water for hair fall
आंवला का पानी लगाना आपके बालों को झड़ने से बचा सकते हैं। ये सबसे कारगर नुस्खा है। इसके लिए आपको करना ये है कि आंवले का पानी लें और इसे अपने बालों में लगाएं। हर दूसरे दिन ये काम करें। आप पाएंगे कि बालों का झड़ना कम हो जाएगा। आंवले का पानी विटामिन सी से भरपूर होने के साथ एंटी बैक्टीरियल है जिससे स्कैल्प की सफाई होती है, बालों के पोर्स खुल जाते हैं, बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और हेयर फॉल की समस्या में कमी आती है। इसके अलावा ये डैंड्रफ की सफाई में मददगार है जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है।
नारियल तेल और करी पत्ता-Coconut Oil with Curry leaves
नारियल तेल में करी पत्ता पकाकर इस तेल को छानकर लगाएं। इससे बालों का ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है जिससे बाल जड़ों से मजबूत होते हैं जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और बाल झड़ते नहीं हैं। इसके अलावा बालों को पोषण मिलता है जिससे बालों की मजबूती बढ़ती है और हेयर फॉल में कमी आती है। तो इन टिप्स को अपनाएं और बालों के झड़ने से बचें। आगे जानते हैं बालों के लिए नींबू पानी का इस्तेमाल कैसे करें।