करी पत्ते का इस्तेमाल सब्जी, दाल, सांभर-चावल और तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर करी पत्ता एक मेडिसिनल प्लांट है जिसका इस्तेमाल बदहजमी, दस्त, उल्टी, पेट दर्द, डायबिटीज आदि के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा करी पत्ता स्किन का भी बेहतरीन उपचार करता है। इसका इस्तेमाल दाद, खुजली, त्वचा रोग, बुखार, कीड़े-मकौड़े के काटने पर होने वाली परेशानियों के लिए भी किया जाता है। इन सबके अलावा स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी करी पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है।

करी पत्ते में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। करी पत्ता चेहरे पर पिंपल्स, कील मुंहासों और दाग-धब्बों का बेहतरीन इलाज करता है। करी पत्ता ड्राई स्किन से लेकर ऑयली स्किन तक के लिए असरदार है। इसका चेहरे पर इस्तेमाल करने से स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है। करी पत्ता चेहरे पर निखार लाता है, साथ ही स्किन की परेशानियों को भी दूर करता है। आप भी चेहरे पर करी पत्ते का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इन तीन तरीकों से इसे प्रयोग में ला सकती हैं।

करी पत्ता और मुल्तानी मिट्टी का पैक बनाकर लगाएं: करी पत्ते का इस्तेमाल मुल्तानी मिट्टी के साथ करें। करी पत्तों को बारीक पीस लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी डालें। इस पेस्ट में एक चम्मच गुलाब जल भी मिलाएं और चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं। इस पैक से स्किन स्मूथ और खूबसूरत दिखेगी।

करी पत्ता और नींबू का पैक: करी पत्ता और नींबू का पैक बनाने के लिए 25-30 करी पत्ते को अच्छे से धोकर पीस लें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। अगर चेहरे पर मुहांसे या घाव हैं तो इस पैक को लगाने से बचें, क्योंकि इसमें नींबू होता है जिससे चेहरे पर जलन हो सकती है।

करी पत्ता और हल्दी का पैक: ऑयली स्किन के लिए यह पैक बेहद असरदार है। करी पत्ते को पीसकर उसमें हल्दी मिलाएं और उसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर पैक तैयार करलें और चेहरे पर लगाएं। हल्दी चेहरे के दाग-धब्बों और पिंपल्स को दूर करेगी, साथ ही स्किन में निखार भी लाएगी।