सोशल मीडिया पर इन दिनों एक टिकटॉक यूजर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद एक ओर जहां कुछ लोग सहम गए हैं, तो वहीं कइयो के मन में कई सवाल भी हैं। दरअसल, वीडियो में एक महिला बताती हैं कि कैसे उनकी एक गलती, जिंदगी भर के लिए उनपर भारी पड़ गई। महिला के अनुसार, उन्होंने बीते कुछ दिनों पहले माइक्रोवेव में गलत तरीके से अंडे को उबालने की कोशिश की, जिसके चलते ना केवल उनका माइक्रोवेव ब्लास्ट हो गया, बल्कि उनके चेहरे का दाहिना हिस्सा भी बुरी तरह से जल गया।

इनडिपेंडेंट डॉट कॉम डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, 37 वर्षीय महिला ने बताया कि उन्होंने एक मग में पानी और अंडा रखकर कुछ समय के लिए उसे माइक्रोवेव में उबलने के लिए रख दिया था। वहीं, थोड़ी देर बाद जब महिला ने अंडा उबला है या नहीं, ये चेक करने के लिए एक ठंडी चम्मच अंडे पर रखी तो वो अचानक एक फव्वारे की तरह फूट पड़ा। इससे महिला के चेहरे का दाहिना हिस्सा बुरी तरह झुलस गया और माइक्रोवेव में भी ब्लास्ट हो गया।

इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में इस दर्दनाक हादसे का जिक्र करते हुए महिला कहती हैं, ‘मैं नहीं चाहती कि मेरी तरह कोई दूसरा भी इस दर्द से गुजरे, ये मेरी लाइफ का सबसे कष्टदायी पल था। ये मेरे लिए एक भयानक सपने जैसा था। मैंने जैसे ही चम्मच को अंडे पर रखा, वो अचानक फूट पड़ा। उस समय मैं कुछ समझ नहीं पाई थी, मैंने करीब 20 मिनट तक अपने चेहरे को नल के नीचे रखा बावजूद इसके मुझे लगातार 12 घंटे तक जलन होती रही। आखिर में मुझे हॉस्पिटल जाना ही पड़ा।’ महिला ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने पहले केतली को उबाला था, मग को पानी से आधा भरा था और उसमें नमक और अंडा डाला था। मैंने इसे एक मिनट के लिए माइक्रोवेव किया था।’

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद हेल्थ एक्सपर्ट्स ने माइक्रोवेव में छिलके वाले अंडे को पकाना बेहद खतरनाक बताया है। मुंबई के गोदरेज मेमोरियल अस्पताल के डायटीशियन योगिता चव्हाण के मुताबिक, छिलके वाले अंडे को माइक्रोवेव में पकाना बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसा करने पर अंडे का खोल गर्मी और भाप को पकड़ सकता है।

इसके अलावा मुंबई के ‘रेजुआ एनर्जी सेंटर के एक्यूपंक्चरिस्ट और प्राकृतिक चिकित्सक’ डॉ. संतोष पांडे ने भी सभी से अंडे को उसके खोल के साथ माइक्रोवेव में कभी ना पकाने का अनुरोध किया है। डॉ. संतोष के मुताबिक, ऐसा करने पर अंडा बुरी तरह फट सकता है। इसका एक बेहतर विकल्प है कि आप अंडे को माइक्रोवेव में रखने से पहले उसकी शेल में एक छोटा छेद कर दें या अंडे को माइक्रोवेव-सेफ बाउल के नीचे रखें और फिर उसपर गर्म पानी डालें। आप उसमें 1 से 2 चुटकी नमक भी डाल सकते हैं। ऐसा करने से किसी भी तरह के ब्लास्ट से बचा जा सकता है।