Eye Flu Spreading: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में Eye Flu यानी कंजंक्टिवाइटिस संक्रमण फैल रहा है। दिल्ली में 10 से 20 फीसदी लोग Eye Flu से पीढ़ित हैं। दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रोजाना 100 से ज्यादा आई फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि आई फ्लू के मामलों में इससे भी ज्यादा इज़ाफा होगा। अच्छी बात ये है कि ये फ्लू अपने आप ही ठीक भी हो रहा है।

डॉक्टरों ने बताया है कि इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। इस बीमारी की रिकवरी आपकी इम्युनिटी खुद ही कर देगी। एक्सपर्ट के मुताबिक मॉनसून में संक्रमण का खतरा बाकी मौसम की तुलना में ज्यादा होता है। मौनसून में बीमारियों की वजह हवा में मौजूद नमी है जिसमें बैक्टीरिया और वायरस आसानी से फैलते हैं।

कंजंक्टिवाइटिस संक्रमण के लक्षणों की बात करें तो

  • आंखों का लालपन
  • आंखों में सूजन
  • आंखों में खुजली और जलन
  • रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
  • आंखों से सफेद चिपचिपा पदार्थ निकलना
  • आंखों से आंसू ज्यादा आना

मैक्स हॉस्पिटल भटिंडा में चीफ आई सर्जन डॉक्टर कशिश गुप्ता ने बताया कि बारिश के मौसम में बाढ़ के बाद आईफ्लू के मामलों में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। बाढ़ और गंदगी से कीटाणुओं की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। आंखों में होने वाली ये बीमारी बेहद तेजी से फैलती है। एक से 10 लोगों तक पहुंचने में इस बीमारी को ज्यादा समय नहीं लगता। इस समय हवा में इतना ज्यादा ह्यूमिडिटी है जो वातावरण में मौजूद जीवों के पनपने के लिए बेहद उपयोगी है। ये वायरस तेजी से बच्चों में फैल रहा है। इस संक्रामक रोग से अगर आपको बचाव करना है तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

कंजंक्टिवाइटिस से ऐसे करें बचाव

  • आई फ्लू से बचाव करना है तो अपनी चीजों को दूसरों के साथ शेयर करने से बचें। अपना रूमाल,अपना टॉवल और अपना साबुन दूसरों के साथ शेयर नहीं करें।
  • हाथों को साफ रखें। जिस तरह से कोविड से बचाव के लिए हाथों की सफाई का ध्यान रखा है वैसे ही इस कंजंक्टिवाइटिस से बचाव के लिए भी सफाई का ध्यान रखें।
  • महिलाएं आखों में होने वाली इस परेशानी में काजल या आंखों का मेकअप नहीं करें।
  • बरसात के दौरान आंखों की हिफाजत के लिए अपना तकिए का कवर बार-बार बदलें।
  • जिन लोगों को आई फ्लू है उनके साथ करीब जाने से बचें। याद रखें ये वायरस देखने से नहीं छूने से फैलता है।