शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं जिसे हर कोई जानता है। इन्होंने अपनी बोल्ड लुक और चुलबुले अंदाज से अपने फैन्स को अपना दीवाना बना रखा है। शिल्पा काफी फिटनेस फ्रीक भी हैं। इसके अलावा अगर उनकी लव लाइफ की बात करें तो शिल्पा की मुलाकार उनके पति राज कुंद्रा से एक कॉमन फ्रेंड ने करवाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा को इम्प्रेस करने के लिए राज कुंद्रा ने उन्हें लाखों का का गैस गिफ्ट किया था और 3 करोड़ की अंगूठी भी दी थी। आइए जानते हैं शिल्पा शेट्टी की लव लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें-
शिल्पा की मुलाकात कैसे हुई थी राज कुंद्रा से: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा शेट्टी की मुलाकात राज कुंद्रा से पहली बार एक कॉमन फ्रेंड ने करवाई थी। उनकी मुलाकात लंदन में हुई थी। शिल्पा राज कुंद्र की स्माइल और चार्म से पहली बार में ही इम्प्रेस हो गई थीं। लेकिन शिल्पा ने जब दोस्त से राज कुंद्रा के बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि वह शादीशुदा हैं। इसके कुछ समय बाद शिल्पा को पता चला था कि राज कुंद्रा का तलाक हो गया है।
इंप्रेस करने के लिए दिया बैग: बता दें कि शिल्पा शेट्टी को इंप्रेस करने के लिए राज कुंद्रा ने उन्हें वरसाचे का बैग गिफ्ट किया था। इतना ही नहीं उन्होंने उसी बैग के तीन अलग-अलग रंग के बैग भी दिए। इसके अलावा सगाई में शिल्पा को राज ने 3 करोड़ की अंगूठी भी दी थी। शिल्पा और राज कुंद्रा ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। मुंबई के नजदीक खंडाला में शिल्पा की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी।
शिल्पा-राज की विदेश में भी है प्रॉपर्टी: मीडिया रिपोर्ट्स के अुसार, दोनों के पास इंग्लैंड, कनाडा और लंदन में चार-चार बंगले हैं। इसके अलावा राज ने अपनी प्रिय पत्नी को दुबई के बुर्ज खलीफा में भी एक घर गिफ्ट किया था, लेकिन पर बाद में उसमें जगह कम होने के चलते उन्होंने उसे बेच दिया। इसके अलावा राज कुंद्रा ने शिल्पा के लिए अमिताभ बच्चन के घर के सामने भी एक फ्लैट खरीदा, जहां दोनों अपने बच्चों के साथ रहते हैं। शिल्पा और राज का इंग्लैंड के वेब्रिज इलाके वाला घर तो किसी रॉयल मेंशन से कम नहीं बताया जाता जिसकी कीमत करीब 170 करोड़ आंकी गयी है।