Coconut Oil Hair Mask: खूबसूरत और मुलायम बाल की चाहत किसको नहीं होती है। हालांकि, आज के समय में बदलती लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने बालों का केयर सही से नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण असमय ही बाल झड़ने लगते हैं। वहीं, बालों के सफेद होने या फिर झड़ने में प्रदूषण और केमिकल वाले प्रोडक्ट का उपयोग अहम रोल निभाते हैं।
अगर आपके भी बाल सफेद हो रहे हैं और तेजी से झड़ रहे हैं, तो आप घर पर इसके लिए नारियल और दूध दोनों को मिलाकर एक हेयर पैक आसानी से तैयार कर सकते हैं। बालों पर इस पैक को लगाने से कई तरह के फायदे होते हैं। अगर आप नियमित तौर पर इसको लगाते हैं, तो बालों की हेल्थ इससे काफी बेहतर होती हैं
नारियल और दूध का हेयर पैक बनाने की सामग्री
दो चम्मच नारियल का ताजा गूदा
चार चम्मच फुल क्रीम दूध
एक चम्मच शहद
एक चम्मच एलोवेरा जेल
नारियल हेयर पैक को कैसे करें तैयार?
नारियल हेयर पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का गूदा और दूध डालें। अब इससे एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें शहद और एलोवेरा जेल को मिलाएं। इस तरह आप नारियल और दूध की मदद से हेयर पैक तैयार कर सकते हैं।
बालों पर कैसे करें उपयोग?
नारियल और दूध से बने इस हेयर पैक को बनाने के लिए आप इसको स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक सही से लगाएं। अब स्कैल्प को कुछ समय के लिए मसाज करें और करीब एक घंटे तक ऐसे ही रहने दें। कुछ समय के बाद इसको माइल्ड शैम्पू या फिर कंडीशनर से धो लें। आप सप्ताह में इसको एक दिन बालों पर लगा सकते हैं। आगे पढ़िएः गरम मसाले से बढ़ाएं खाने का स्वाद, घर पर ही इस तरह करें तैयार; मार्केट से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत