उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गर्म तेवर के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर विपक्षी नेताओं पर हमलावर नजर आते हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कथित तौर पर समाचार एजेंसी ANI के कैमरामैन को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने साझा किया है। वीडियो में दिख रहा है कि यूपी सीएम किसी मुद्दे पर एएनआई को बाइट दे रहे हैं।
इसी दौरान कैमरा हिल जाता है, जिस पर वह ख़फ़ा हो जाते हैं और कथित तौर पर कैमरामैन को अपशब्द कहने लगते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘ये है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असली चेहरा। ANI के कैमरामैन को ज़रा सी आवाज पर ‘चूतिया कहीं के’ कह कर संबोधित कर रहे हैं। खैर ANI के साथ यही होना चाहिए, देश की सबसे बड़ी एजेंसी जब सरकारी प्रवक्ता से भी बदतर चाटुकारिता करने लगे तब यह होना लाज़मी है। संत की भाषा सुनिए..।’ उन्होंने तंज कसते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘आज लोकभवन में बैठे कलहकार ट्रेंड करवाएंगे-#मृदुभाषी_योगीजी।
Video byte of UP CM Yogi Adityanath on Covid vaccination
(Editors note: Earlier issued Live Sound byte is retracted) pic.twitter.com/td9qQHSnrX
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2021
उधर, ANI ने यूपी सीएम का एक वीडियो साझा किया है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि पहले साझा की गई लाइव साउंड बाइट वापस ले ली गई है। इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ जानकारी दे रहे हैं कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। वे कहते हैं कि पहले कोरोना से लड़ाई में लोगों ने काफी सहयोग किया, लेकिन अब लापरवाही की वजह से केसेज बढ़ रहे हैं। सबको सतर्क रहने की जरूरत है।
सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। महेश नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘संस्कारों से पूर्ण एक संत की भाषा…।’ एक अन्य यूजर ने ताना मारते हुए लिखा, ‘यही हर भाजपाई का असली चेहरा है। ओए पुलिस वाले बैठ जा। दीदी…ओ दीदी…अरे दीदी। जब तक अंधभक्त हैं, ये यूं ही देश बरबाद करते रहेंगे।’
ये है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असली चेहरा।
ANI के कैमरामैन को ज़रा सी आवाज पर ‘चूतिया कहीं के’ कह कर संबोधित कर रहे हैं।
खैर ANI के साथ यही होना चाहिए, देश की सबसे बड़ी एजेंसी जब सरकारी प्रवक्ता से भी बदतर चाटुकारिता करने लगे तब यह होना लाज़मी है।
संत की भाषा सुनिए। pic.twitter.com/bWY1J1gCCR
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) April 5, 2021
सुकेश नाम के यूजर ने ताना मारते हुए लिखा, ‘भाषा के सम्मान में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी मैदान में। बीजेपी कोई साधारण पार्टी नहीं है, बल्कि कोहिनूर हीरों की खदान है।’ अंशिका नाम की यूजर ने लिखा, ‘ऐसे शब्द कुंठित मानसिकता को दर्शाते हैं। पीछे बाबा भीमराव अंबेडकर के साथ में अपनी फोटो भी टांग रखी है।’

उधर, इस वीडियो पर कुछ लोग सूर्य प्रताप सिंह की ही खिंचाई करते दिखे। बीएस बेनीवाल नाम के यूजर ने अपने ट्वीट में यूपी पुलिस और डीजीपी को टैग करते हुए लिखा, ‘कृपया राज्य के मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए डब्ड वीडियो शेयर करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई करें।’ एक और यूजर ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा, ‘देखिए एक पूर्व आईएएस द्वारा आपके नाम से यह सब फैलाया जा रहा है…।’
अमित नाम के यूजर ने लिखा, ‘सर, अगर यह पुष्ट नहीं है तो कृपया इसे शेयर न करें…।’ संदीप सोलंकी नाम के यूजर ने लिखा, ‘एडिट किया गया है वीडियो…’। अखंड प्रताप सिंह ने लिखा, ‘अच्छा होता कि आप पूरी क्लिप साझा करते…इतने से कुछ भी समझ पाना मुश्किल है।’