Cleaning tips with fitkari: ऑयली स्किन की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। दरअसल, ऐसी स्थिति में पोर्स हमेशा जरूरत से ज्यादा गंदगी के शिकार हो जाते हैं। दरअसल, ऑयली स्किन जरूरत ज्यादा सीबम का प्रोडक्शन करती है और इससे त्वचा में बैक्टीरिया बढ़ने लगता है जिससे एक्ने की समस्या होने लगती है। ऐसी स्थिति में आपको उस चीज का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि स्किन को अंदर से साफ करने के साथ सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करने और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मददगार है। तो आइए, जामते हैं ऑयली स्किन के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें।

ऑयली स्किन के लिए फिटकरी के फायदे-How to use alum for oily skin benefits in hindi

ऑयली स्किन के लिए फिटकरी का इस्तेमाल का काफी कारगर तरीके से मददगार है। यह छिद्रों को कसने, ऑयल प्रोडक्शन को नियंत्रित करने और त्वचा की बनावट में सुधार करने में मददगार है। इसके अलावा ये एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर है जो कि स्किन में दाने और एक्ने को कम करने में मददगार है। इससे एक्ने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।

फेस स्प्रे बनाकर करें इस्तेमाल

फिटकरी पाउडर को गुलाब जल और पानी में मिलाकर एक घोल बना लें और स्प्रे बोतल का उपयोग करके इस घोल को अपने चेहरे पर लगाएं। ये एक्ने कम करने के साथ मुंहासों को कम करने में मददगार है। आप रात में सोते समय चेहरे पर इसे लगाकर सो सकते हैं। इससे एक्ने और दाने में कमी आती है।

टोनर के रूप में

फिटकरी प्राकृतिक टोनर के रूप में प्रभावी ढंग से काम करती है। यह छिद्रों को कसने, ऑयल कंट्रोल करने और त्वचा की बनावट में सुधार करने में मददगार है। बस फिटकरी पाउडर को पानी में घोल लें और इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिला लें। फिर इसे एक स्प्रे बॉटल में डाल लें। अब आप इसे टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो इन तरीकों से आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप फिटकरी से फेस पैक बनाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे की बनावट सही होती है और इसका टैक्सचर भी अच्छा होता है।