Secret Santa Gift Ideas: क्या आप भी ऑफिस में सीक्रेट सांटा गेम खेल रहे हैं? अगर हां तो आप पर भी जरूरी किसी न किसी को गिफ्ट देने की बारी आई होगी। दरअसल, जब हम ऑफिस कलीग की बात करते हैं तो रिश्ता थोड़ा फॉर्मल होता है और समझ नहीं आता कि उस व्यक्ति को क्या दें। अगर आप ऑफिस में उस व्यक्ति के दोस्त हैं तो चीजें थोड़ी और आसान हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में आप इस लिस्ट की मदद ले सकते हैं जो हमने मेल और फीमल, दोनों ही तरीकों के ऑफिस कलीग के लिए गिफ्ट की लिस्ट के रूप में तैयार किया है।
मेल कलीग को गिफ्ट में दें ये चीजें-Male colleague gift ideas for Secret Santa
मेल कलीग को आप गिफ्ट में उन चीजों को दे सकते हैं जो कि उनके यूज में आए। जैसे कि मेल कलीग Electronics & Gadgets बहुत पसंद करते हैं। तो उन्हें आप
-ब्लूटूथ हेडफोन (bluetooth headphones) दे सकते हैं।
-स्मार्ट वॉच (Smart Watch) दे सकते हैं।
-ब्लूटूथ स्पीकर (bluetooth Speaker) दे सकते हैं।
-हेयर स्ट्रेटनर और ड्रायर (Hair straightene and Drayers) दे सकते हैं।
-ट्रिमर मशीन (Trimmers) दे सकते हैं।

- क्रिएटिव डेकोरेटिव लाइट (Creative decorative lights) दे सकते हैं।
-स्केच पोर्ट्रेट-Personalized Sketch Portrait दे सकते हैं।
-मेन गिफ्ट हैंपर (Men’s gift hamper) दे सकते हैं।
-घड़ी (Men’s Watch)
-डिजाइन वॉलेट (Designer Wallet)
-डियो परफ्यूम (mens dio perfume) दे सकते हैं
-गॉगल्स (goggles) दे सकते हैं।
फीमेल कलीग को गिफ्ट में दें ये चीजें-Female colleague gift ideas for Secret Santa
फीमले कलीग को आप गिफ्ट में बहुत सी चीजें दे सकते हैं। इनमें से कुछ खूबसूरती से जुड़े हो सकते हैं तो कुछ इस्तेमाल के अनुसार गिफ्ट्स हो सकते हैं। जैसे
-स्किन केयर किट (skin care kit)
-मेनिक्योर पेडिक्योर किट (manicure pedicure kit)
-घड़ी और ब्रेसलेट (watch bracelet for women)
-नेकलेस और इयररिंग्स (necklace and earrings)
-हैट्स एंड कैप (caps and hats)
-ड्रेस एंड शॉल (dress and shawl outfit)
-हैंडबैग एंड क्लच (handbag and clutch bag)
-पेंटिंग एंड होम डेकोर आइटम (painting small home decor items)
कुछ समझ न आए तो दें ये चीजें
अगर आपको इन चीजों में कुछ समझ नहीं आ रहा या फिर आपका बजट नहीं है तो आप इनमें से कुछ भी गिफ्ट कर सकते हैं जो आमतौर पर लोगों को अच्छा लगता है। जैसे कि शोपीस, पौधे, चॉकलेट गिफ्ट्स और फिर ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक। आगे पढ़ें क्रिसमस पर बनें बच्चों का सीक्रेट सांता, तो यहां देखें बेस्ट Gift Ideas
