गर्मियां आने के साथ कॉटन यानी सूती कपड़ों की मांग बढ़ जाती है। इसके पीछे कारण ये है कि कॉटन या सूती कपड़े शरीर के लिए बेहद आरामदेह होते हैं। दूसरा, इसके पीछे एक कारण ये है कि ये पसीने को सोख लेते हैं और आपकी स्किन को गर्मियों से राहत दिलाते हैं। पर कॉटन कपड़ों के रखरखाव में काफी मेहनत लगती है। जैसे धोने से लेकर इसे प्रेस करवाने तक और बहुत कुछ। ऐसे में आप कॉटन सीड़ियों की जगह इन ट्रेंडी साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं जो कि पहनने में तो कंफर्टेबल (light weight sarees) हैं ही साथ ही इन साड़ियों को आप आसानी से और बेहद कम समय में बांध लेंगी। तो, आइए जानते हैं गर्मियों के लिए ड्रेंडी साड़ियों के बारे में।
कॉटन छोड़े इस बार गर्मियों में पहनें ये 3 हल्की साड़ियां
चिकनकारी साड़ी
चिकनकारी साड़ियां गर्मियों के लिए बेस्ट हैं। दरअसल, इन साड़ियों की खास बात ये होती है कि ये बेहद हल्के रंग के होते हैं और शरीर पर पहनने में भी ये लाइट वेटेड रहती हैं। यानी कि आप इन्हें फटाफट पहन लेंगी और फिर बहुत आरामदेह महसूस करेंगी। साथ ही इसमें आप खूबसूरत भी लगेंगी और स्लिम व ट्रिम भी। तो, अगर आपके पास चिकनकारी वाली साड़ियां नहीं हैं तो इस बार खरीदकर जरूर ट्राई करें।
ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ी पहनने में तो लाइट वेटेड होती हैं साथ ही शरीर पर भी ये हल्की महसूस होती हैं। खास बात ये है कि इसे पहनने पर महसूस होता है जैसे कि आपने कुछ फ्लोरल हल्का सा पहना है जिसमें आपको दिनभर ऐसा लग सकता है कि मानों आपने साड़ी नहीं बल्कि, कुछ अलग ही लाइट वेट कपड़ा पहन लिया हो। साथ ही ये साड़ी बेहद कलरफुल होती है और इस समय ट्रेंड में है तो आप जरूर ले लें।
सिफॉन साड़ी
सिफॉन साड़ी पहनने में जितनी आसान होती हैं उतना ही आप इसमें कंफर्टेबल भी महसूस करते हैं। इसके अलावा ये शरीर पर अलग से खूबसूरत नजर आती है। तो, अगर आपने अभी तक ट्राई नहीं किया है तो एक बार इन साड़ियों को जरूर ट्राई करें। ये फैशन में हैं, ट्रेंडी हैं और आप चाहें मोटी हों या पतली हों आप पर ये साड़ियां बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। तो, अभी तक ट्राई नहीं किया है तो, जरूर ट्राई कर लें।
