Chhavi Mittal shares her trauma: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल दूसरी बार मां बनीं हैं। उन्होंने सिजेरियन डिलीवरी से बेटे को जन्म दिया है। छवी ने अपनी प्रेग्नेंसी के सारे अनुभव को अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने बताया कि डिलीवरी के दौरान जब उनकी सर्जरी होने वाली थी तो ऑपरेशन थियेटर में मौजूद डॉक्टर ने बेवजह चिल्ला दिया था और उनके पति को भी अंदर आने से रोक दिया था।
छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, “जब मैं ऑपरेशन थियेटर के बाहर पहुंची थी तो मुझे पता चला कि मेरे पति मोहित को अंदर आने से मना कर दिया गया है। यह बात सुनकर मैं बेहद डर गई थी।” छवि ने कहा कि “मैंने जब इसकी वजह डॉक्टर से पूछी तो उन्होंने मेरे पर चिल्ला दिया। मैं बस डिलीवरी के दौरान अपने पति मोहित का हाथ पकड़ना चाहती थी।”
एक्ट्रेस ने बताया मेरी सर्जरी होनी थी और उसी दौरान मुझे बताया गया कि जो इंसान मेरे साथ हर जगह रहते हैं, वह ऑपरेशन थियेटर में नहीं रहेंगे। ऐसा कैसे हो सकता है। हम दोनों ने इस दिन का साथ मिलकर इंतजार किया है तो यह सर्जरी उनके बिना कैसे करा लूं?” छवी ने यह भी कहा कि ‘मोहित मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं और मेरे सब कुछ हैं।’
छवी मित्तल ने यह भी बोला कि ‘ऑपरेशन थियेटर में मौजूद लोग मुझे एलियन लग रहे थे। मुझे सांस भी नहीं लिया जा रहा था और उसपर से डॉक्टर मेरे पर चिल्ला रही थी। डॉक्टर ने जब कहा कि वह मोहित को अंदर नहीं आने देंगे तो मेरी आंखों में आंसू आ गया था और मेरी आवाज में दर्द भी थी। मैंने जब डॉक्टर से वजह पूछी तो उसने मुंह फेर लिया। इसपर मैंने डॉक्टर को कहा अगर मेरे पति अंदर नहीं आएंगें तो मैं यहां से चली जाऊंगी।’
(और Lifestyle News पढ़ें)

