Bihar Special Alata Design: पूजा-पाठ से लेकर व्रत-उपवास में महिलाएं पैरों में आलता लगाती हैं। इन दिनों छठ महापर्व चल रहा है। ऐसे में सौभाग्यवती महिलाएं छठ पूजा में बिहार स्पेशल महावर डिजाइन लगा सकती हैं। इससे न केवल उनके पांव की खूबसूरती बढ़ जाएगी बल्कि महावर लगाना बेहद शुभ माना जाता है। महावर लगाने से महिलाओं का सौभाग्य बढ़ता है। वहीं छोटी कन्याओं को भी पूजा के दौरान महावर लगाया जाता है। सुहागिन महिलाओं का श्रृंगार आलता के बिना अधूरा माना जाता है।

छठ पूजा के लिए सुंदर आलता डिजाइन्स

माचिस की तीली से आप पैरों में ऐसी महावर की सुंदर डिजाइन बना सकती हैं। यह पांव में पायल के साथ बेहद आकर्षक लगेगी।

पैरों में आगे आलता का गाढ़ा रंग लगाकर पीछे की तरफ आप गोल बिंदु बनाकर आसपास सुंदर डिजाइन उकेर सकती हैं।

पारंपरिक रूप से अगर आलता डिजाइन छठ पूजा पर लगाना चाहती हैं तो आपको इस तरह सुंदर डिजाइन पांव में बनानी चाहिए।

मेहंदी के बिना भी आपके पांव सुंदर नजर आएंगे जब आप छठ पूजा के लिए इस तरह के बिहार स्पेशल आलता डिजाइन्स ट्राई करेंगी।