Budget friendly Friendship Day trip ideas: दोस्तों के साथ घूमने का मजा ही अलग होता है। लेकिन कई बार बजट कम होने की वजह से लोग घूमने नहीं जा पाते हैं। 3 अगस्त को फ्रेंडशिप डे है। ऐसे में अगर आप दोस्तों के साथ किसी ऐसी जगह घूमने जाना चाहते हैं जो खूबसूरत भी हो और वहां आने-जाने में आपका ज्यादा खर्च भी न हो तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैं। जेब में कम पैसे होने के बाद भी आप कैसे टूर प्लान कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में।
बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशंस | Budget-friendly Friendship Day trip
ऋषिकेश
फ्रेंडशिप डे पर आप दोस्तों के साथ कम बजट में ऋषिकेश जाने का प्लान कर सकते हैं। यहां आप दोस्तों के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं। इतना नहीं पहाड़ पर ट्रेकिंग कर सकते हैं। कम खर्च में यहां घूमना, खाना और रूकना संभव है। प्राकृतिक सुंदरता के साथ मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं।
लखनऊ
घूमने के लिए लखनऊ भी बेहतरीन जगह है। इन दिनों मौसम भी सुहावना हो रहा है। ऐसे में आप लखनऊ के इमामबाड़ा, जनेश्वर मिश्रा पार्क, रूमी दरवाजा जा सकते हैं। इतना ही नहीं वहां के हजरतगंज बाजार में शॉपिंग कर सकते हैं। लखनऊ के व्यंजनों का भी जवाब नहीं है।
वाराणसी
अगर आप दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वाराणसी घूमने जा सकते हैं। यहां न केवल आपको गंगा आरती देखने को मिलेगी बल्कि धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कर पाएंगे। यहां आप बस या ट्रेन के जरिए पहुंच सकते हैं। यहां पर स्टे करने के लिए आपको कम बजट में कई जगह मिल जाएंगी।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: ऑनलाइन जीवनसाथी ढूंढते समय फ्रॉड से बचने के लिए बरतें ये सावधानी, मेट्रिमोनियल साइट्स पर धोखाधड़ी से बचाव के तरीके