Chanakya Niti in Hindi: चाणक्य न केवल एक महान शिक्षक और राजनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने हजारों साल पहले जो नीतियां बताई थीं, वे आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने अपनी चाणक्य नीति में जीवन से जुड़े ऐसे कई सिद्धांत बताए हैं, जिन्हें अपनाकर कोई भी व्यक्ति सफलता की ऊँचाइयों को छू सकता है।

उनका मानना था कि लक्ष्य को पाने के लिए केवल मेहनत ही नहीं, सही दिशा में की गई योजना और सोच भी जरूरी है। अगर आप भी जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो आचार्य चाणक्य की कही गई ये बातें आपको जरूर अपनानी चाहिए।

समय का सही उपयोग करें

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि समय सबसे अधिक मूल्यवान है। यह ऐसा संसाधन है कि जो भी व्यक्ति इसकी कद्र करता है, वह जीवन में आगे बढ़ जाता है। समय एक बार चला गया तो फिर कभी लौटकर नहीं आता। ऐसे में हर काम को समय पर करना सीखें।

खुद निर्णय लें

आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी पर निर्भर रहकर कभी भी सफलता नहीं मिल सकती। जो व्यक्ति स्वयं निर्णय लेता है और अपने प्रयासों से आगे बढ़ता है, वही जीवन में वास्तविक सफलता प्राप्त करता है।

मित्र और शत्रु की पहचान करें

चाणक्य नीति में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति की संगति का प्रभाव उसके जीवन पर गहरा पड़ता है। ऐसे में हमेशा सोच-समझकर ही मित्र बनाएं। सच्चे और झूठे लोगों की पहचान करना सीखें।

हर लड़की की अलमारी में होनी चाहिए ये चिकनकारी कुर्तियां, सभी मौकों के लिए हैं एकदम परफेक्ट मैच

ज्ञान को मानें सर्वोपरि

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि धन तो कभी भी नष्ट हो सकता है, लेकिन ज्ञान एक ऐसा धन है जो जीवनभर साथ चलता है। शिक्षित और ज्ञानी व्यक्ति की हमेशा इज्जत होती है।

अपने लक्ष्य पर डटे रहें

जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना है, तो उसके लिए संकल्प, धैर्य और निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। बार-बार लक्ष्य बदलने वाले लोगों को कभी भी सफलता नहीं मिलती। ऐसे में एक लक्ष्य बनाएं और उस पर अपने ध्यान को केंद्रित करें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।

अपनी फिटनेस और खूबसूरत त्वचा के लिए Sara Tendulkar पीती हैं यह खास प्रोटीन स्मूदी, खुद बताई इसकी रेसिपी