Cbse Class 10th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने आज 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ दोनों कक्षाओं के करीब 42 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। वैसे तो परीक्षा में लाखों छात्र पास होते हैं और हजारों की संख्या में छात्र फेल भी होते हैं। वहीं, पास करने वाले छात्र खुशी मनाते हैं और कम नंबर आने या फिर फेल होने वाले छात्र निराश हो जाते हैं। ऐसे में फेल होने वाले छात्रों को माता-पिता कई बार डांटने लगते हैं।

बच्चे का बढ़ाएं आत्मविश्वास

अगर आपका बच्चा भी बोर्ड परीक्षा में फेल हो गया है, तो यह समय उसको डांटने और निराश करने का नहीं, बल्कि उसको सहारा और आत्मविश्वास बढ़ाने का है। वैसे भी कहा जाता है कि बोर्ड का नंबर किसी के भी करियर को डिसाइड नहीं करता है। यह एक महत्वपूर्ण और काफी अहम सच्चाई है, जो कि हर माता-पिता और यहां तक कि समाज को भी समझना चाहिए।

बच्चे के प्रति दिखाएं सहानुभूति

सिर्फ एक परीक्षा में फेल होना अंत नहीं होता है। ऐसे में आप अपने बच्चे को बताएं कि पास और फेल जीवन का एक अहम हिस्सा होता है और परीक्षा में सिर्फ कुछ नंबर का कम होना भविष्य को तय नहीं करता है। आप अपने बच्चे के साथ सकारात्मक बातचीत करें और घर का माहौल सकारात्मक बनाएं। आप इस दिन अपने अनुभवों को भी साझा करें, जिससे वह प्रेरणा ले सके।

सफलता और असफलता की कहानियां सुनाएं

आप अपने बच्चे को सफलता और असफलता दोनों की कहानियां सुना सकते हैं। इससे आपका बच्चा प्रेरित होगा। आप सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन का भी उदाहरण दे सकते हैं कि किस तरह उन्होंने असफलताओं से सीखकर बड़ा मुकाम हासिल किया।

बच्चों के कौशल को पहचानने की है जरूरत

आप अपने बच्चे के कौशल और उसकी रुचियों को पहचानें। दरअसल, हर कोई एक समान नहीं होता है। कई बार बच्चा पढ़ने में अच्छा नहीं होता है, लेकिन वह खेल, कला, संगीत आदि अन्य क्षेत्रों में काफी बेहतर होता है। ऐसे में आप उनकी रुचि के मुताबिक उसे आगे बढ़ा सकते हैं।

छोटे-छोटे लक्ष्य तय करें

आप नए सिरे से बच्चे को पढ़ाएं। आप छोटे-छोटे लक्ष्य सबसे पहले तय करें और एक साथ सब कुछ बदलने की कोशिश न करें। आप हर रोज कुछ घंटे सीमित करें और अपने बच्चे के साथ बैठकर उसे पढ़ाएं। चैप्टर पूरा होने के बाद आप उससे संबंधित प्रश्न का हल कराएं। इससे आपके बच्चे के अंदर आत्मविश्वास आएगा और वह नए तरीके से तैयार हो जाएगा। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िएः घर पर दांतों का पीलापन हटाने के लिए अपनाएं ये 3 तरीका, मुस्कान में भी आ जाएगी चमक