सर्दी के मौसम में स्किन ड्राई और डल नजर आने लगती है। ऐसे में त्वचा में नमी को बनाए रखने के लिए लोग बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। स्किन एक्सपर्ट्स भी ड्राई स्किन की समस्या से निजात पाने के लिए बॉडी लोशन या बॉडी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। ये आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं, जिससे त्वचा खींची-खींची भी महसूस नहीं होती है।
हालांकि, कई बार लोग बॉडी पर लगाने वाले लोशन या मॉइस्चराइजर को चेहरे पर भी लगा लेते हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसा करना सही है? क्या आप बॉडी लोशन को चेहरे पर भी लगा सकते हैं? आइए जानते हैं इन सवालों का जवाब-
क्यों स्किन और बॉडी के लिए अलग-अलग बनाए जाते हैं मॉइस्चराइजर?
इस सवाल को लेकर स्किन एक्सपर्ट्स बताते हैं, हमारे चेहरे की स्किन शरीर के बाकी हिस्सों से थोड़ी अलग होती है। चेहरे की त्वचा की एपिडर्मिस हमारे शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में थोड़ी पतली होती है, इसके साथ ही चेहरे की त्वचा अधिक सेंसिटिव भी होती है। ऐसे में हमारे चेहरे को ऐसे प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है, जो स्किन के अंदर तक जाकर मॉइस्चराइज तो कर सकें लेकिन इस दौरान पोर्स को क्लॉग न करें।
वहीं, क्योंकि बॉडी के बाकी हिस्सों की स्किन थोड़ी मोटी होती है, ऐसे में बॉडी लोशन या बॉडी मॉइस्चराइजर को उसी के हिसाब से आमतौर पर थोड़ा गाढ़ा बनाया जाता है। ताकी ये गहराई से जाकर स्किन को नमी प्रदान कर सकें।
चेहरे पर क्यों नहीं लगाना चाहिए बॉडी लोशन?
जैसा कि ऊपर जिक्र किया गया है, बॉडी लोशन को हल्का गाढ़ा बनाया जाता है, ऐसे में इन्हें चेहरे पर लगाने से पोर्स क्लॉग हो सकते हैं, जिससे एक्ने-पिंपल की परेशानी बढ़ सकती है।
बॉडी लोशन में मौजूद आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस चेहरे पर एलर्जी की समस्या को बढ़ा सकती है। इससे अलग बॉडी मॉइस्चराइज़र फेस मॉइस्चराइज़र की तुलना में अधिक स्ट्रांग भी होते हैं, इन्हें बनाने के लिए अलग-अलग केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो चेहरे की बनावट के अनुकूल नहीं हो सकते हैं।
ऐसे में एक्सपर्ट्स चेहरे पर बॉडी लोशन या बॉडी मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हैं। इससे अलग अपने चेहरे के लिए लाइट मॉइस्चराइजर या क्रीम को चुनें।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Cleansing Balm vs Cleansing Oil vs Micellar water: मेकअप रीमूव करने के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?