क्या आप भी चेहरे पर एक्ने की समस्या से परेशान हैं? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको एक्ने से निजात पाने का एक बेहद आसान और असरदार नुस्खा बता रहे हैं। ये तरीका फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी ने शेयर किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में डॉ. रश्मि शेट्टी बताती हैं, ‘एक्ने से निजात पाने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये तेल एक्ने को ठीक करने में कई तरह से असर दिखा सकता है।’

एक्ने पर कैसे असर करता है टी ट्री ऑयल?

  • डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, टी ट्री ऑयल चेहर पर अधिक तेल के प्रोडक्शन को रोकने में मदद करता है, जिससे एक्ने की परेशानी कम होने लगती है। डॉ. से अलग जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी रिसर्च एंड थेरेपी की रिसर्च रिपोर्ट भी बताती है कि टी ट्री ऑयल स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने और स्किन साफ करने में सहायता करता है जिससे एक्ने कम होते हैं।
  • इसके अलावा डॉ. रश्मि शेट्टी के मुताबिक, टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो भी एक्ने की परेशानी को कम करने में असर दिखाते हैं। इस तरह इस तेल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।

एक्ने के लिए कैसे करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल?

  • डर्मेटोलॉजिस्ट चेहरे पर सीधा टी ट्री ऑयल लगाने की सलाह देते हैं। हालांकि, इससे पहले चेहरे और हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें, साथ ही थोड़ी मात्रा में ऑयल का इस्तेमाल करें।
  • इसके अलावा आप बालों में भी टी ट्री ऑयल लगा सकते हैं। इससे आपकी स्कैल्प साफ रहती है, साथ ही बालों में डैंड्रफ की परेशानी भी नहीं होती है। डॉ. शेट्टी के मुताबिक, डैंड्रफ भी एक्ने की परेशानी को बढ़ा सकता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।