ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson), ये नाम तो आपने सुना ही होगा, अगर नहीं तो बता दें कि ब्रायन अमेरिकी बिजनेसमैन हैं जो प्रकृति के खिलाफ जाकर खुद को फिर से यंग एज में वापस ले जाने की कोशिश में जुटे हैं। आसान भाषा में बताएं तो फिलहाल ब्रायन की उम्र 45 साल है, लेकिन वे चाहते हैं कि इस उम्र में भी वे 18 साल के यंग लड़के की तरह दिखें और उनके बॉडी पार्ट्स भी उसी तरह काम करें। इतना ही नहीं, इसके लिए वे हर साल करीब 2 मिलियन डॉलर खर्च कर रहे हैं। जाहिर है ये बात किसी को भी हैरानी में डाल सकती है। इस बीच बिजनेसमैन ने खुद को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायन एक करोड़पति सॉफ्टवेयर बिजनेसमैन हैं। उन्होंने अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए करीब 30 डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स की एक टीम रखी है जो हर दिन उनके शरीर का फैट स्कैन और नियमित एमआरआई करते हैं। इस मेडिकल टीम को फिजीशियन ओलिवर जोलमैन लीड कर रहे हैं। ये टीम ब्रायन की बॉडी के हर अंग को बढ़ती उम्र के साथ प्रभावित होने से रोकने की कोशिश में जुटी हुई हैं, साथ ही ब्रायन के शरीर पर हर तरह का प्रयोग किया जा रहा है। बिजनेसमैन का दावा है कि इस तरह के मेडिकल एक्सपेरिमेंट से उन्हें किसी 18 साल के लड़के के जैसे फेफड़े, दिल, दिमाग और स्किन मिल पाएगी।
क्या है डाइट प्लान?
रिपोर्ट के मुताबिक, अपने सपने को पूरा करने के लिए ब्रायन खास डाइट प्लान फॉलो करते हैं। वे विगन डाइट पर हैं। यानी वे दूध और इससे बने उत्पादों का सेवन नहीं करते हैं। इस बीच बिजनेसमैन ने हाल ही में एक ट्वीट कर खुलासा किया है कि वे सुबह के 11 बजे ही डिनर कर लेते हैं। ब्रायन जॉनसन के मुताबिक, वे हर दिन सुबह 5 बजे उठ जाते हैं और उनका दिन का आखिरी मील सुबह 11 बजे होता है। वे सुबह 6 से 11 बजे के बीच ही खाना खाते हैं। हर दिन 1977 कैलरी खपत कर रहे हैं, एक दिन में 100 से अधिक सप्लीमेंट लेते हैं, 1 घंटे एक्सरसाइज करते हैं और उनके सोने का समय भी तय है।
ब्रायन पांच घंटे की समय सीमा में सुपर वेजी सलाद, अखरोट का हलवा, शकरकंद, संतरे, सौंफ आदि का सेवन करते हैं। उनका कहना है इस सब के जरिए वे साबित करना चाहते हैं कि शरीर का धीरे-धीरे बूढ़ा होना कोई नियम नहीं है, आप चाहें तो इसे पलटा भी जा सकता है। बिजनेसमैन का दावा है कि इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर आज 45 की उम्र में उनका फिजिकल स्टैमिना और फेफड़ों की ताकत किसी 18 साल के व्यक्ति की जैसी ही हो चुकी है। हालांकि, फिलहाल उनका दिल 37 साल के आदमी के जैसा है और उन्होंने अपनी त्वचा को 28 साल के व्यक्ति जैसा बना लिया है।