अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson) ने अपनी अनोखी सोच के चलते हर किसी को हैरान कर दिया है। बता दें कि ब्रायन नेचर के खिलाफ जाकर रिवर्स एजिंग यानी खुद को एक बार फिर जवां बनाने में जुटे हैं। उनकी उम्र 45 साल है, लेकिन वे 18 साल की बायोलॉजिकल एज पाना चाहते हैं। आसान भाषा में समझें तो 45 साल के ब्रायन चाहते हैं कि वे एक बार फिर किसी 18 साल के लड़के की तरह ही दिखें, साथ ही दांतों से लेकर बाल और नाखूनों तक उनकी बॉडी का हर पार्ट भी उसी तरह काम करें। यकीनन ऐसी सोच किसी को भी हैरानी में डाल सकती है। हालांकि, ब्रायन इसके लिए हर साल करीब 16 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, अपने इस सपने को पूरा करने के लिए ब्रायन ने 30 डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स की एक टीम रखी है जो हर दिन उनके शरीर का फैट स्कैन और नियमित एमआरआई करते हैं। साथ ही एक बार फिर यंग दिखने के लिए वे अपने बेटे के खून का इस्तेमाल भी कर चुके हैं। ब्रायन जॉनसन ने अपने 18 साल के बेटे के साथ प्लाजमा एक्सचेंज किया है। उनका दावा है कि ऐसा करने के बाद 45 की उम्र में उनका फिजिकल स्टैमिना और फेफड़ों की ताकत बढ़कर किसी 18 साल के व्यक्ति के जैसी ही हो जाएगी। यही नहीं, ब्रायन जॉनसन की मानें तो कुछ खास तरीकों और डाइट को अपनाकर वे ऐसा करने में सफल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने एक पोस्ट में दावा किया है कि अब उनकी बायोलॉजिकल उम्र 21 वर्ष की हो चुकी है।

बुढ़ापा रोकने के लिए करते हैं ये काम

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रायन जॉनसन का पूरा रूटीन 30 डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह के मुताबिक ही होता है। उनकी इट, वर्कआउट और हेल्थ की देखभाल ये खास टीम ही करती है। वहीं, इन सब से अलग रिवर्स एजिंग के लिए बिजनेसमैन हर दिन सप्लीमेंट्स की 80 से ज्यादा गोली खाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायन अपने दांतों की सफाई के लिए एंटी-इंफ्लामेटरी टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे पहले वे अपनी सप्लीमेंट्स की गोलियां खा लेते हैं, साथ ही कुछ सब्जियां और फिर कोलेजन और पेपटाइड से बना जूस पीने के बाद ब्रश करते हैं।

ऐसा है रूटीन

ब्रायन जॉनसन हर दिन सुबह 5 बजे उठ जाते हैं और उनका दिन का आखिरी मील सुबह 11 बजे होता है। वे सुबह 6 से 11 बजे के बीच ही खाना खाते हैं। हर दिन 1977 कैलरी खपत कर रहे हैं, 1 घंटे एक्सरसाइज करते हैं और उनके सोने का समय भी तय है। बिजनेसमैन की डाइट में सुपर वेजी सलाद, अखरोट का हलवा, शकरकंद, संतरे, सौंफ जैसी चीजें शामिल रहती हैं। ब्रायन जॉनसन का कहना है कि इस सब के जरिए वे साबित करना चाहते हैं कि शरीर का धीरे-धीरे बूढ़ा होना कोई नियम नहीं है, आप चाहें तो इसे पलटा भी जा सकता है।