Matte Lipstick Hacks: मेकअप किट में लिपस्टिक बेहद जरूरी और खास चीज होती है। इसके बिना मेकअप पूरा ही नहीं हो सकता है। कॉलेज जाना हो या ऑफिस हर लड़की या महिला अपनी-अपनी पसंद मुताबिक लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं। मार्केट में एक से एक महंगी वैराइटी की लिपस्टिक आने लगी हैं। अगर आप मैट लिपस्टिक लगाने की शौकीन हैं तो आपके पास भी इसके कई शेड्स होंगे। कई बार जल्दी-जल्दी में इस्तेमाल करने के दौरान मैट लिपस्टिक टूट जाती है। ऐसे में दुखी होने या उसे फेंकने की बजाए आप कुछ लिपस्टिक हैक्स ट्राई कर सकती हैं। ये आपके बहुत काम आएंगे। आइए जानते हैं मैट लिपस्टिक टूट जाने पर उसका कैसे करें इस्तेमाल।

टूटी लिपस्टिक का क्या करें? (what to do with broken lipstick)

ट्रिक नंबर 1

लिपबाम के साथ मिलाएं

अगर आपका फेवरेट मैट लिपस्टिक गलती से टूट गया है तो उसे फेंकने की बजाए आप उसके टूटे हुए हिस्से को एक कंटेनर में डालें। फिर इसमें थोड़ा सा लिप बाम डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं। इसे आप ब्रश की हेल्प से होंठों पर अप्लाई कर सकती हैं। यह न केवल लिप टिंट की तरह काम करेगा बल्कि आपको बेहद सुंदर लिप कलर भी मिलेगा।

ट्रिक नंबर 2

ब्लश की तरह करें यूज

अगर आपकी टूटी हुई मैट लिपस्टिक का कलर लाइट है तो आप इससे ब्लश की तरह भी यूज कर सकती हैं। क्रीमी ब्लशर बनाने के लिए सबसे पहले टूटी लिपस्टिक के टुकड़े को एक कंटेनर में डालें फिर इसमें थोड़ा सा मॉइश्चराइजर मिलाएं। फिर दोनों चीजों को सही से मिक्स करें। इसे आप इंस्टेंट ब्लश की तरह यूज करें।