Black Spot On My Hand: किचन में काम करने वाले लोगों का हाथ आमतौर पर काला हो जाता है। अक्सर सब्जी और फल काटते समय उनके हाथ पर धब्बे हो जाते हैं। खासकर आलू, अनार, चुकंदर, पालक काटते समय इस तरह देखने को मिलता है। अगर आप भी इन समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए घरेलू उपाय बताने वाले है, जिसकी मदद से आप काले हाथो को क्लीन कर सकते हैं।

सब्जी काटने पर हाथ क्यों होते हैं काले?

सब्जी और फल काटते समय हाथ पर काले धब्बे उसमें मौजूद रसायनों और त्वचा के बीच होने वाली रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण होती है। दरअसल, आलू सहित कई सब्जियों में पॉलीफेनोल ऑक्सीडेस एंजाइम पाया जाता है, जो ऑक्सीजन के संपर्क में आने के बाद मेलेनिन बना लेता है, जो त्वचा पर दाग छोड़ देता है।

नींबू के रस से करें साफ

नींबू का रस एक नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है। इसमें स्किन को चमकाने की क्षमता होती है। अगर आपके हाथ पर काले धब्बे हो गए हैं तो आप इसको नींबू के रस से क्लीन कर सकते हैं। वहीं, नींबू का उपयोग सिर्फ हाथों को साफ करने के लिए ही नहीं बल्कि, इसका उपयोग कपड़े पर लगे दाग को भी साफ करने के लिए किया जाता है।

सिरका से चमकेगा हाथ

हाथों पर लगे काले धब्बे को सिरका की मदद से आसानी से क्लीन किया जा सकता है। इसके लिए आप अपने हाथों पर दो चम्मच सिरका को डालें और इसको कुछ समय तक अपनी हथेलियों पर सही से मिलाएं। कुछ समय तक मिलाने के बाद इसको आप सही से धो लें। इस तरह आप अपने हाथ पर लगे काले धब्बे को आसानी से साफ कर सकते हैं।

अगर आप भी वजन बढ़ने से परेशान हैं तो आप सिर्फ नींबू से यह उपाय कर लीजिए। आसानी से आपका वजन कंट्रोल हो जाएगा।