Kavita Kaushik Lifestyle: कलर्स पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो बिग बॉस के हर संस्करण में घर के अंदर प्रतिभागियों के बीच प्यार-मोहब्बत, लड़ाई-झगड़े का सिलसिला बना रहता है। इस बार भी हालात कुछ बदले नजर नहीं आ रहे हैं। इस बार नए-पुराने प्रतिभागियों के होने से धारावाहिक में ज्यादा मसाला देखने को मिल रहा है।
हाल में रिलीज हुए प्रोमो में प्रतिभागी कविता कौशिक के पति रोनित बिस्वास दूसरे प्रतिभागी अभिनव शुक्ला से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कविता ने उन्हें अभिनव के पास्ट के बारे में बताया है कि उन दोनों की दोस्ती किस वजह से टूटी थी। साथ ही कविता ने अभिनव पर हिंसक संदेश भेजने का भी आरोप लगाया है। आइए जानते हैं कौन हैं कविता कौशिक –
परिवार: दिल्ली में साल 1981 में 15 फरवरी को जन्मीं कविता अपनी माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनके पिता दिनेश चंद्र कौशिक CRPF के रिटायर्ड अफसर हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। उत्तराखंड के खूबसूरत शहर नैनीताल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर कविता ने दिल्ली से आगे की पढ़ाई की है। उन्होंने फिलॉसफी विषय में इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन से स्नातक किया है।
कैसे हुई करियर की शुरुआत: कॉलेज जीवन के दौरान ही कविता मॉडलिंग और एंकरिंग करना पसंद करती थीं। दिल्ली में उन दिनों सीरियल कुटुम्ब के लिए ऑडिशन्स चल रहे थे जिसमें उनका चयन हो गया और कविता मुंबई चली गईं। इसके पश्चात कविता ने मुड़कर नहीं देखा। कहानी घर-घर की, रिमिक्स, सीआईडी, तुम्हारी दिशा जैसे फेमस सीरियल्स में अपनी भूमिका से कविता ने खूब तारीफें बटोरी हैं।
बन गईं चंद्रमुखी चौटाला: साल 2006 में सब टीवी पर F.I.R सीरियल शुरू हुआ जिसमें मुख्य किरदार यानी इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला की भूमिका में नजर आई थीं कविता कौशिक। इस किरदार ने उन्हें घर-घर प्रसिद्धि दिलाई। हरियाणवी लहजे में बातचीत करना हो या फिर अपनी धाकड़ इमेज से लोगों में डर पैदा करना हो, कविता कौशिक ने इस भूमिका में पूरी जान डाल दी।
उनका ये किरदार कितना फेमस था इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इस सीरियल ने अपने हजार एपिसोड पूरे किये थे। इतना ही नहीं, एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया था कि दबंग में उनका चुलबुल पांडे का किरदार भी चंद्रमुखी चौटाला से ही प्रेरित था। इसके अलावा, वो कई अन्य धारावाहिक, रिएलिटी शोज और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
2017 में की शादी: कविता कौशिक ने अपने दोस्त व कारोबारी रोनित बिस्वास से साल 2017 में शादी की। बता दें कि एक इंटरव्यू में कविता ने बताया था कि उन दोनों ने ही कभी भी मां-बाप न बनने का फैसला लिया है।