आपके पास दो दिन की छुट्टी है और आप कहीं आस-पास घूमकर आना चाहते हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं। हालांकि, ये दोनों ही जगह दिल्ली से महज 250 kms के अंदर (places to visit near delhi within 250 kms) हैं। तो आप इन जगहों पर है तो आप एक दिन में भी घूमकर आ सकते हैं। ये जगह वन्यजीवों के लिए फेमस है और यहां खूबसूरत जंगल देखने के साथ इस पूरे इलाके को आप एंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां कई जगहों पर और भी घूमकर आ सकते हैं। ये जगह इन इलाकों के आस-पास ही है। तो आइए, जानते हैं आपको जाना कहां है और इन जगहों के आस-पास क्या-क्या है जहां आप और घूमकर आ सकते हैं।

2 दिन का ट्रिप प्लान करके घूम सकते हैं आप इन जगहों पर

भरतपुर बर्ड सैंक्चुअरी-Bharatpur Bird Sanctuary

भरतपुर बर्ड सैंक्चुअरी, दिल्ली से मात्र 220 किमी की दूरी पर है। ये जगह बहुत खूबसूरत है। यहां आप 2 दिनों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं और इन साइटों पर जा सकते हैं। ये एक बर्ड सैंक्चुअरी है तो आप यहां तरह-तरह के पक्षियों को देख सकते हैं। यहां से आप इन इलाकों में भी घूमकर आ सकते हैं जैसे कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, डीग पैलेस, लोहागढ़ किला, लक्ष्मण मंदिर और फतेहपुर सीकरी, महेंदीपुर बालाजी मंदिर और यहां तक ​​कि मथुरा-वृंदावन के मंदिर भी आप जा सकते हैं। इसके लिए आपको सीधे यमुना एक्सप्रेस वे पकड़ना है और चलते-चले जाना है।

रामनगर और जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान-Jim Corbett

उत्तराखंड के रामनगर में जिम कॉर्बेट पार्क दिल्ली से 246 किमी दूर है और यह दिल्ली के पास का निकटतम टाइगर रिजर्व है जहां आप बाघ देख सकते हैं। आजकल तो जिम कॉर्बेट दिल्ली के पास एक लोकप्रिय हिल स्टेशन बन गया है, जहां यात्री झील के पास एक रिसॉर्ट में अपना वीकेंड बिताने और बाद में पार्क में सफारी यात्रा का आनंद लेने जाते हैं। इसके अलावा यहां कि खूबसूरत सुबह और शाम को देखने का अपना मजा है।

इसके अलावा आप इस जगह के आस-पान के इलाकों में भी घूमकर आ सकते हैं। तो वीकेंड पर इन दो जगहों पर जाकर आएं या जाने की प्लानिंक करें। आय यहां बाय रोड भी जा सकते हैं। मौसम अच्छा होने पर ये सफर सुहावन हो सकता है।