एंड टीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ ने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में जगह बना लिया है। इस शो के सारे किरदारों ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया है। इस शो के एक्टर मनमोहन तिवारी यानि रोहिताश गौड़ को आज के समय में कौन नहीं जानता है। उन्होंने अपनी एक्टिंग के ज़रिये अपनी पहचान घर-घर में बना ली है। बता दें कि सीरियल में मनमोहन तिवारी ने अंगूरी भाभी के पति का रोल निभाया है और वहीं शो में अनीता भाभी के दीवाने बनें फिरते हैं। हालांकि उनकी रियल लाइफ पत्नी काफी सिंपल हैं और वह कैंसर के लिए रिसर्च कर रही हैं। आइए जानते हैं रोहिताश गौड़ की लाइफ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण और दिलचस्प बातें-
रोहिताश गौड़ की शादी शुदा जिंदगी: टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, रोहिताश की पत्नी का नाम रेखा है। वह कैंसर रिसर्च के लिए काम करती हैं। रेखा असल जिंदगी में काफी सिंपल हैं और कई मौकों पर वह उनके साथ नजर आती रहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रोहिताश ने बताया था कि काम के बाद अगर उन्हें समय मिलता है तो वह अपनी पत्नी का खाना बनाने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि यह काम मुझे काफी मुश्किल लगता है लेकिन ऐसा करके मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिलता है जो व्यस्तता के कारण अक्सर नहीं मिल पाता है। रोहिताश गौड की दो बेटियां हैं।
रोहिताश को था बचपन से एक्टिंग करने का शौक: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनमोहन तिवारी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। जब वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे तो उन्होंने एक नाटक में काम किया था और उनके अभिनय को लोगों ने काफी सराहा भी था। पढ़ाई खत्म करने के बाद वह मुंबई चले गए थे और काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने इस शहर में अपनी पहचान बनाई और आज वह एक सफल एक्टर के रूप में काम कर रहे हैं।
कई फिल्मों में कर चुके हैं काम: रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिताश डीडी वन, स्टार प्लस, कलर, जीटीवी, सब टीवी के लिए काम कर चुके हैं। फिलहाल वह एंड टीवी के शो के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 16 फिल्मों में भी काम किया है। जिसमें पीके, अतिथि तुम कब जाओगे व मुन्ना भाई सीरीज शामिल हैं। लेकिन ‘लापता गंज’ व ‘भाबीजी घर पर हैं’ से उन्हें एक अलग पहचान मिली।

