‘भाबीजी घर पर हैं’ ने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में जगह बना लिया है। इस शो के सारे किरदारों ने अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों को जीत लिया है। शो का हर किरदार अहम है। अंगूरी भाभी और अनीता भाभी के अलावा शो की एक और लेडी हैं जो काफी फेमस हैं। हम बात कर रहे हैं गुलफाम कली की, जो इस शो में एक कोठेवाली का किरदार निभा रही हैं। यह रोल एक्ट्रेस फाल्गुनी रजनी (Falguni Rajan) ने निभाया है। बता दें कि फाल्गुनी ने MBA किया है और उसके बाद थिएटर से जुड़ीं। आइए जानते हैं फाल्गुनी यानि गुलफाम कली के लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें:
कब हुई एक्टिंग की शुरुआत: रिपोर्ट्स के अनुासर, फाल्गुनी ने MBA किया है और उसके बाद वह थिएटर से जुड़ीं। फाल्गुनी ने 2005 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह गुजराती फिल्म ‘गुज्जूभाई’ में नजर आईं। इसके अलावा इन्होंने एक-दो मराठी फिल्मों में भी काम किया है। वे टीवी शो ‘बड़ी दूर से आए हैं’ में इला मौसी का रोल करती नजर आईं थीं। हालांकि, उन्हें पहचान ‘भाबीजी घर पर हैं’ में काम करने के बाद मिलनी शुरू हुई। फाल्गुनी शो में गुलफाम कली का किरदार निभा रही हैं और हर एपिसोड का वह 20,000 रुपये चार्ज करती हैं।
मुंबई में है खुद का घर: फाल्गुनी का जन्म मुंबई में हुआ है। वह मेहनत करने पर भरोसा करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फाल्गुनी ने कुछ साल पहले ही मुंबई में घर खरीदा है। वहां वह अपनी बहन और मां के साथ रहती हैं। फाल्गुनी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं और जल्दी ही वह बॉलीवुड की किसी बड़ी फिल्म में नजर आ सकती हैं।
फाल्गुनी ईमानदारी पर करती हैं भरोसा: फाल्गुनी का ऐसा मानना है कि ईमानदारी और मेहनत से जीवन में कुछ मुश्किल नहीं है। बस ईमानदारी से मेहनत करने की जरूरत है। इंटरव्यू के दौरान बताया कि कॉलेज के समय में उन्होंने नहीं सोचा था कि वह एक्ट्रेस बनेंगी, लेकिन आज उन्हें हर कोई पहचानता है। उन्होंने कहा कि लोग बिना मेकअप के भी पहचान लेते हैं और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों का जमावड़ा लग जाता है। ‘भाबीजी घर पर हैं’ के बारे में फाल्गुनी ने बताया “इस शो की स्टोरी मुझे इतनी अच्छी लगी थी कि तुरंत मैंने हां कह दिया था।”
