भाभी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) ने लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बना ली है। शो के सारे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। चाहे वह अंगूरी भाभी हों या फिर गोरी मेम। इस आर्टिकल में हम गोरी मेम यानि सौम्या टंडन के बारे में बात करेंगे। बता दें कि सीरियल में भले ही वह काफी हंसी-मजाक करते दिखती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी अलग हैं। करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ में उन्होंने उनकी बहन का किरदार भी निभाया था। सौम्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक बार उन्हें करीना की बहन समझकर लोगों ने घेर लिया था, फिर बॉडीगार्ड्स ने उन्हें बचाया। इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, सौम्या ने अपने कॉलेज के दोस्त को 10 साल डेट करने के बाद उनसे शादी की।
सौम्या टंडन ने कब की शादी: बता दें कि साल 2006 में सौम्या टंडन ने शादी की। उनके और उनके पति सौरभ देवेंद्र ने पहले एक-दूसरे को 10 साल डेट किया और फिर शादी करने का फैसला लिया। शादी से पहले दोनों लंबे समय तक लिव इन में भी रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सौम्या और सौरभ एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से ही जानते थे। इन दोनों का एक बेटा भी है।
सौम्या टंडन डाइट प्लान: बाकी एक्टर्स की तरह ही सौम्या टंडन भी काफी फिटनेस फ्रीक हैं और उन्हें देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सौम्या ने बताया था कि डेली शो का हिस्सा होने के कारण फिटनेस और डाइट का ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है। लेकिन इसके बावजूद में सप्ताह में 3 से 4 दिन वर्कआउट करती हैं। इसके अलावा वह डाइट का भी पूरा ध्यान रखती हैं। दिनभर में वह 2 फल जरूर खाती हैं क्योंकि उनमें मौजूद तत्व शरीर को एनर्जी देता है, साथ ही फिट भी रखता है। इसके अलावा रोजाना कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीती हैं।
सौम्या टंडन की ग्लोइंग स्किन का राज: आज तक के मुताबिक, सौम्या अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए रोजाना एलोवेरा जूस और आंवला जूस पीती हैं। यह स्किन को डिटॉक्स करने में मदद करता है। इसके अलावा वह रोजाना नारियल पानी भी पीती हैं ताकि स्किन से जुड़ी कोई समस्या ना हो। बता दें कि सौम्या बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा वह बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना कभी भी नहीं भूलती हैं।