टीवी के बेहद लोकप्रिय शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ के विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) सीरियल में हमेशा नए-नए अवतार में दर्शकों के सामने आते रहते हैं। वैसे तो इस शो के सारे कलाकार काफी बेहतरीन एक्टिंग करते हैं, लेकिन विभूति मिश्रा का रोल काफी पॉपुलर है। बता दें कि आसिफ शेख ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो ‘हम लोग’ से किया था। इन्होंने भी बाकि कई सेलिब्रिटीज की तरह काफी स्ट्रगल किया है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, आसिफ ने शुरूआती दौर में नेगेटिव रोल किये और कई साल काम करने के बाद विभूती नारायण के नाम से भाभी जी शो से पहचान मिली। सीरियल में इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उनकी उम्र 35-40 साल होगी, लेकिन वास्तव में यह 55 साल के हैं। आइए जानते हैं इनकी लाइफ से जुड़ी अन्य बातें-
एक्टिंग की शुरूआत कब हुई: जैसा कि हम जानते हैं आसिफ शेख अपने अनोखे अंदाज से लोगों को हंसाते हैं। सीरियल में तो वह काफी फनी दिखते हैं, लेकिन रियल लाइफ में बिल्कुल अलग हैं। असल जिंदगी में वह थोड़े गंभीर हैं। आसिफ ने पहले बहुत से धारावाहिकों में कई गंभीर किरदार निभाया है। दैनिक जागरण के मुताबिक, आसिफ शेख साल 1986 से एक्टिंग कर रहे हैं। वह सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म करण-अर्जुन में भी नजर आ चुके हैं।
28 साल पहले हुई शादी: आसिफ की पत्नी जेबा शेख काफी खूबसूरत हैं। दैनिक जागरण के मुताबिक, आसिफ और जेबा की शादी 28 साल पहले हुई थी। जेबा हाउसवाइफ हैं। इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। एक बेटा और एक बेटी। बेटी की उम्र 27 और बेटे की उम्र 24 है। एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ ने बताया था कि उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चे उनके हर फैसले को समझते हैं और यही वजह है कि जब भी वह फ्री होते हैं तो अपनी फैमिली के साथ समय बिताते हैं।
आसिफ के बच्चे एक्टिंग नहीं करना चाहते हैं: बता दें कि आसिफ के बच्चे अपना करियर एक्टिंग में नहीं बनाना चाहते हैं। जहां आसिफ की पत्नी घर का सारा काम संभालती हैं, वहीं उनकी बेटी मरयम अपनी टैलेंट कंपनी चलाती हैं। आसिफ के बेटे डायरेक्शन की फिल्ड में काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आसिफ के बेटे माजिद मजीदी की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं।