टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं!’ की ‘अनिता भाबी’ भले ही शो को अलविदा कह चुकी है, लेकिन अपनी एक्टिंग और कॉमडी से उन्होंने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है। शो को छोड़ने के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई हैं। ‘भाबी जी घर पर हैं!’ में ‘गोरी मेम’ का किरदार निभा चुकी सौम्या एक एक्ट्रेस के साथ-साथ फैशन डिजाइनर और कवियत्री भी हैं। वह अपनी खुद की ग्रूमिंग क्लासिस भी चलाती हैं।

‘भाबीजी घर पर हैं!’ शो में भी ‘अनिता भाबी’ के किरदार के लिए सौम्या टंडन खुद की डिजाइन की गई साड़ियां पहनती थीं। इस बात का खुलासा उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में भी किया था। सौम्या टंडन ने अपनी साड़ियों के कलेक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मेरे बहुत बड़े साड़ियों के कलेक्शन से, जो मैंने अपने शो के लिए बनाई थीं।”

सौम्या आगे लिखती हैं, “हर साड़ी को बेहद ही गहराई और मेहनत के साथ बनाया गया है। मैंने शो में पहनने वाले अपने हर आउटफिट को बड़ी ही शिद्दत से बनाया है। पिछले पांच सालों से मैं ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो में जो भी साड़ी पहन रही हूं, वह मैंने खुद ने बनाई हैं और उन्हें खरीदा है। अब मेरे पास साड़ियों का एक बड़ा कलेक्शन हो गया है। यह मेरी सबसे पसंदीदा साड़ियों में से एक है।”

 

 

सौम्या टंडन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में आए सीरियल ‘ऐसा देश है मेरा’ से की थी। बाद में उन्हें कई अवार्ड शो और रियलिटी शो होस्ट करते देखा गया। 2011 में सौम्या टंडन शाहरुख खान के साथ ‘जोर का झटका’ रियलिटी शो होस्ट करती नजर आईं थीं। इसके बाद उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’ के कई सीजन होस्ट किए।

 

 

एक्ट्रेस सौम्या टंडन शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ फिल्म ‘जब मी मेट’ में भी नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में सौम्या करीना कपूर की बहन ‘रूप’ का किरदार निभाती नजर आईं थीं। हालांकि, ‘भाबीजी घर पर हैं!’ शो सौम्या के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। इस शो के बाद एक्ट्रेस को घर-घर में पहचाना जाने लगा। हालांकि, बाद में सौम्या ने शो को अलविदा कह दिया।