Places To Visit in Shimla Manali: एक तरफ गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है वहीं दूसरी तरफ स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां भी हो गई हैं। यानि ये परफेक्ट टाइम है किसी ठंडी जगह पर घूमने जाने का। लेकिन आपका बजट कम है या आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आपको कहां जाना चाहिए तो जरा ब्रेक लेकर ये आर्टिकल पूरा पढ़ें। इन दिनों शिमला और मनाली का मौसम (Shimla Manali Weather) बेहद शानदार है। चिलचिलती धूप, भीषण गर्मी और चिपचिपाहट से बचने के लिए आपको कुछ दिन सुकून से बिताने के लिए यहां घूमने जा सकते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं शिमला और मनाली में घूमने की बेस्ट जगह। इसके साथ ही कम बजट में यहां घूमने का प्लान बनाने का तरीका।
शिमला और मनाली में रूकने की सस्ती जगहें (Cheap places to stay in Shimla and Manali)
शिमला: अगर आपका बजट कम है तो आपको घूमने जाने से पहले वहां रूकने की व्यवस्था करके जाना चाहिए। शिमला में आप लक्कड़ बाजार या मॉल रोड जैसे इलाकों में कम बजट में होटल या गेस्टहाउस बुक कर सकते हैं। यहां आपको लभगभ 300 से 500 रुपये प्रति नाइट स्टे की सुविधा मिल जाएगी।
मनाली: अगर आप गर्मियों में घूमने के लिए मनाली जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पुराने मनाली में बजट में हॉस्टल या गेस्टहाउस के विकल्प मिल जाएंगे। यहां आपको तकरीबन 300 रुपये से लेकर 800 रुपये प्रति नाइट स्टे के लिए खर्च करने पड़ेंगे।
कैसे पहुंचें? (Manali and Shimla How to reach)
दिल्ली से अगर बात करें तो आपको यहां से शिमला और मनाली जाने के लिए बस की सुविधा लेनी चाहिए। इनकी कीमतों की बात करें तो आपको वोल्वो बसें 800 रुपये – 1,500 रुपये में मिल जाएंगी। ट्रेन से यात्रा करने पर आपको 500 रुपये से 1,000 रुपये खर्च करने होंगे। कारपूलिंग में 500 रुपये से 1,000 रुपये का खर्चा आएगा। वहीं अपनी गाड़ी से जाने पर आपको 3,000 रुपये से 5,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
शिमला में यहां घूमने जरूर जाएं (Best places to visit in Shimla)
मॉल रोड, शिमला
शिमला में मॉल रोड घूमने, शॉपिंग करने और डाइनिंग के लिए परफेक्ट जगह है।
द रिज, शिमला
शिमला की यह जगह काफी खुली और सुंदर है। आसपास की वादियां आपका मन मोह लेंगी।
कुफरी
शिमला के पास बना सुरम्य हिल स्टेशन भी घूमने के लिए परफेक्ट जगह है। यहां आप स्कीइंग, टोबोगेनिंग और घुड़सवारी कर सकते हैं।
मनाली में घूमने की बेस्ट जगह (Best places to visit in Manali)
रोहतांग दर्रा
मनाली के पास बर्फ से ढका यह जगह बेहद सुंदर है। यहां आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग कर सकते हैं।
सोलंग घाटी
मनाली के पास सुरम्य घाटी में आपको प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे। पैराग्लाइडिंग और जिपलाइनिंग का आनंद आप यहां ले सकते हैं।
हडिम्बा मंदिर
मनाली अगर घूमने जाएं तो हडिम्बा मंदिर में दर्शन जरूर करें। यह एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: सिर्फ 5 हजार रुपये में कहां घूम सकते हैं? दोस्तों के साथ वीकेंड पर यहां जाने का बनाएं प्लान
