दिवाली के मौके पर हर कोई अपने लुक को खास और स्टाइलिश बनाना चाहता है। महिलाएं इसके लिए काफी पहले से ही खरीदारी में जुट जाती हैं। वहीं, जब बात पुरुषों की आती है, तो वह अपने लुक पर खास ध्यान नहीं देते हैं।

ऐसे में इस दिवाली आप भी कुर्ता-पजामा पहन अपने लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी बना सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं या फिर दिल्ली आने वाले हैं, तो दिवाली के लिए यहां से शॉपिंग कर सकते हैं। दिल्ली में कई ऐसी मार्केट हैं, जहां आपको अलग-अलग स्टाइल और रंगों में किफायती दामों पर कुर्ता-पजामा मिल जाएंगे।

चांदनी चौक मार्केट

दिल्ली की एक और पुरानी मार्केट चांदनी चौक से भी आप सस्ते दामों पर दिवाली के लिए कुर्ता-पजामा खरीद सकते हैं। यहां पर कई ऐसी दुकानें हैं, जहां पर थोक रेट पर कपड़े मिलते हैं। इस मार्केट में जाने के लिए आपको चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन जाना होगा। यहां से आप रिक्शा लेकर आसानी से मार्केट में पहुंच सकते हैं। यह मार्केट सुबह 10:30 से लेकर शाम को 7:30 बजे तक ओपन रहता है।

सदर बाजार मार्केट

दिल्ली का सदर बाजार मार्केट थोक सामान के लिए काफी फेमस है। यहां पर आप सस्ते दामों में कुर्ता-पजामा खरीद सकते हैं। इस मार्केट में तीन सौ से लेकर हजारों की कीमत पर कुर्ता पजामा आसानी से मिल जाते हैं। यहां पर दिवाली के लिए आप गिफ्ट और घरेलू सामान को भी खरीद सकते हैं। यह बाजार सोमवार से लेकर शनिवार तक ओपन रहता है।

इन मार्केट करें कुर्ता-पजामा की शॉपिंग

वहीं, दिल्ली में कई अन्य मार्केट भी हैं, जहां से आप सस्ते दामों पर कपड़े खरीद सकते हैं। आप लाजपत नगर, पहाड़गंज, करोल बाग या फिर सरोजिनी नगर मार्केट जा सकते हैं। ये मार्केट दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं। वहीं, आप नोएडा में भी दिवाली की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां का अट्टा मार्केट काफी फेमस है, जो नोएडा सेक्टर 18 है।