बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर हमारी स्किन पर देखने को मिलता है। सर्दी के मौसम में स्किन में ड्राईनेस बढ़ने लगती है और स्किन पापड़ की तरह सूखी-सूखी दिखने लगती है। सर्द हवाएं, बढ़ता प्रदूष, धूल मिट्टी और गर्म पानी का ज्यादा यूज करने से स्किन में ड्राईनेस बढ़ने लगती है। स्किन की ड्राईनेस बढ़ने के लिए बॉडी में पानी की कमी भी जिम्मेदार है। इस मौसम में हमें प्यास कम लगती है और हम पानी का सेवन भी कम करते हैं जिसका सीधा असर हमारी स्किन पर दिखता है।

सर्द मौसम में सबसे ज्यादा परेशान फटे होंठ करते हैं। सर्दी में होंठों में नमी कम हो जाती है और होठों पर हम बार-बार जुबान फेरते हैं जिससे होंठों पर मिर्ची लगने लगती है। सर्दियों में चलने वाली शुष्क हवा भी होठों के फटने का कारण बनती है। इस मौसम में होंठों की देखभाल नहीं की जाए तो होंठों का रंग काला पड़ने लगता है। ऐसे होंठों से हसना तक मुश्किल पड़ जाता है। आइए जानते हैं कि सर्दी में फटे होठों का घर में इलाज कैसे करें।

सर्दी में होंठों की ड्राईनेस दूर करने के लिए पानी पिएं

फटे होंठों से परेशान हैं तो पानी का अधिक से अधिक सेवन करें। सर्दी में भी दो लिटर पानी का सेवन करें। प्यास नहीं लगने पर भी पानी पिएं। पानी का अधिक सेवन करने से बॉडी हाइड्रेट रहती है और बॉडी की ड्राईनेस दूर होती है।

होंठों पर लिप बाम लगाएं

सर्दी में होंठों की ड्राईनेस दूर करने के लिए आप सुबह नहाने के बाद होंठों पर लिप बाम लगाएं। लिप बाम का इस्तेमाल करने से होंठों पर नमी लॉक होती है। लिप बॉम होंठों पर सुरक्षात्मक कोटिंग की तरह असर करता है और होंठों की ड्राईनेस को दूर करता है। आप रात को सोने से पहले भी होंठों पर लिप बाम लगाएं फटे होंठों से निजात मिलेगी। ऐसे लिप बाम का इस्तेमाल करें जिसमें सनस्क्रीन भी मौजूद हो और जिसका SPF ज्यादा हो।

शहद का करें इस्तेमाल

औषधीय गुणों से भरपूर शहद का इस्तेमाल करने से फटे होंठों से निजात मिलती है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक शहद में एंटीमाइक्रोबॉयल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटिड बनाते हैं। शहद होंठों की स्किन को हाइड्रेट रखता है जल्दी ही फटे होंठों का उपचार करता है। एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर शहद इंफेक्शन से बचाव करता है और होंठों की डेड स्किन निकालकर ड्राईनेस दूर करता है।

एलोवेरा से करें होंठों का ख्याल

एलोवेरा एक ऐसा बेहतरीन हर्ब है जिसका इस्तेमाल होंठों पर करने से होंठों की ड्राईनेस दूर होती है और होंठ गुलाबी और खूबसूरत दिखते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल होंठों की ड्राईनेस रिमूव करता है और स्किन को मॉइश्चराइज करता है।